इस्लामाबाद: नकदी संकट से जूझ रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (पीआईए) ने परिचालन लागत में कमी लाने एवं राजस्व में वृद्धि के उद्येश्य से करीब 1,000 'अतिरिक्त कर्मचारियों' की छंटनी सहित अन्य कदम उठाए हैं। पीआईए के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी एयर मार्शल अरशद मलिक ने वित्त मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार अब्दुल हाफिज शेख से शुक्रवार को मुलाकात के दौरान इस कदम की पुष्टि की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मलिक ने पीआईए की परिचालन लागत को घटाने एवं बेहतर प्रबंधन और उपलब्ध वित्तीय एवं मानव संसाधनों के प्रभावी इस्तेमाल के जरिए राजस्व में वृद्धि से जुड़े उपायों के बारे में शेख को जानकारी दी। नकदी संकट से जूझ रहा पीआईए भारी वित्तीय नुकसान झेल रही है। मलिक ने कहा कि पीआईए प्रबंधन ने खर्च में कमी लाने के लिए करीब 1,000 अतिरिक्त कर्मचारियों की छंटनी की है।