लाहौर: पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बीमार पत्नी ने आज महत्वपूर्ण लाहौर उपचुनाव में जीत दर्ज की। पनामा पेपर घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने शरीफ को पद के अयोग्य करार दे दिया था जिसके बाद हुआ यह चुनाव परिवार के लिए जनता के समर्थन का परीक्षण था। (अकबरूद्दीन ने कहा, पाक का UN में कश्मीर मुद्दा उठाना ‘मियां की दौड़ मस्जिद तक’ जैसा)
बेगम कुलसुम एनए-120 सीट से जीती हैं। कुलसुम को क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पीटीआई पार्टी की उम्मीदवार यास्मीन राशिद से कड़ी टक्कर मिली। इस सीट को शरीफ परिवार का गढ़ माना जाता है । 28 जुलाई को शीर्ष अदालत की ओर से शरीफ को पद के अयोग्य घोषित किए जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी।
चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि कुलसुम को 59,413 मत मिले। उन्होंने राशिद को 13,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया। कुलसुम का लंदन में कैंसर का उपचार चल रहा है और उनकी गैर मौजूदगी में उनकी बेटी मरियम नवाज ने अपनी मां के चुनाव अभियान को संभाला था।