Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम को पड़ा दिल का दौरा, बेटी मरियम ने कहा- दुआ कीजिए

नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम को पड़ा दिल का दौरा, बेटी मरियम ने कहा- दुआ कीजिए

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज को दिल का दौरा पड़ा है, जिसके बाद उनका स्वास्थ्य और भी खराब हो गया है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 15, 2018 12:17 IST
Nawaz Sharif's wife Kulsoom suffers cardiac arrest in London, put on ventilator | AP File
Nawaz Sharif's wife Kulsoom suffers cardiac arrest in London, put on ventilator | AP File

लंदन/इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज को दिल का दौरा पड़ा है, जिसके बाद उनका स्वास्थ्य और भी खराब हो गया है। बता दें कि वह इन दिनों वह ब्रिटेन में हैं, जहां गले के कैंसर की सर्जरी के बाद उनका इलाज चल रहा है। नवाज की बेटी मरियम नवाज ने बताया कि गुरुवार देर रात कुलसुम (68) की हालत और खराब होने के बाद उन्हें लंदन के अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में रखा गया। मरियम ने ट्वीट किया, ‘हम फ्लाइट में थे जब अम्मी को अचानक दिल का दौरा पड़ा। वह ICU में हैं और तब से ही वेंटिलेटर पर हैं।’

अपने पिता के साथ लंदन पहुंची मरियम ने शुभचिंतकों से अपनी मां के लिए दुआएं करने का अनुरोध किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुलसुम को बुधवार को फिर से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उनकी स्थिति बिगड़ गई और रात में ही उन्हें तुरंत इमर्जेंसी यूनिट में ले जाया गया। बताया जा रहा है कि तबसे कुलसुम को होश नहीं आया है। नवाज के बेटे हुसैन नवाज ने भी राष्ट्र से अपील की है कि वह उनकी मां के लिए दुआएं करें। विपक्ष के नेता इमरान खान ने भी कुलसुम के स्वास्थ्य के लिए दुआ की है।


नवाज के भाई शहबाज शरीफ ने जनता से अनुरोध किया कि कुलसुम की सेहत में तेजी से सुधार के लिए वे उनके साथ प्रार्थना करें। उन्होंने ट्वीट किया, ‘रमजान का पवित्र महीना समाप्त होने जा रहा है, मैं अपने हमवतनों से अपील करता हूं कि उनकी सेहत में तेजी से सुधार के लिए वे मेरे साथ प्रार्थना करें। प्रार्थना की शक्ति सबसे बड़ी होती है।’ नवाज और उनकी बेटी मरियम कल कुलसुम से मिलने के लिए लंदन रवाना हो गए थे। नवाज के खिलाफ जुलाई से मुकदमा चल रहा है जिसके कारण हाल के हफ्तों में वह लंदन नहीं जा सके थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement