Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. सगे भाई के साथ नवाज शरीफ ने खेल दी पॉलिटिक्स? जानें क्या है मामला

सगे भाई के साथ नवाज शरीफ ने खेल दी पॉलिटिक्स? जानें क्या है मामला

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के बाद उम्मीद थी की उनके भाई शहबाज शरीफ देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 05, 2017 18:39 IST
Nawaz Sharif | PTI Photo
Nawaz Sharif | PTI Photo

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के बाद उम्मीद थी की उनके भाई शहबाज शरीफ देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे। हालांकि सत्तारूढ़ PML-N ने शाहिद खाकान अब्बासी को देश के अंतरिम प्रधानमंत्री पद पर चुना। उस समय यह कहा गया था शहबाज शरीफ जैसे ही सांसद चुनकर आएंगे उन्हें देश की कमान सौंप दी जाएगी, लेकिन बाद में अब्बासी को ही PML-N के बचे 10 महीनों के कार्यकाल तक प्रधानमंत्री बनाए रखने का फैसला किया गया। अब पंजाब प्रांत के PML-N सदस्यों की मानें तो नवाज शरीफ ने चतुराई से अपने छोटे भाई शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनने के सुनहरे मौके से वंचित कर दिया। 

एक पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेताओं का मानना है कि पंजाब के मुख्यमंत्री अपने बड़े भाई की जगह लेने से चूक गए या जान-बूझकर चूक करवा दिया गया और नवाज शरीफ ने अपने भतीजे हमजा शरीफ के पंजाब का मुख्यमंत्री बनने का सपना तोड़ दिया। उनके मुताबिक, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि शहबाज शरीफ को 2008 में प्रधानमंत्री बनने का मौका मिलेगा (अगर PML-N चुनाव जीतती है) और उस वक्त शरीफ परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी दौड़ में शामिल होंगे। पार्टी नेताओं का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कलसुम या उनकी बेटी मरियम नवाज शरीफ भी 2018 के चुनाव में भाग ले सकती हैं।

शहबाज शरीफ के करीबी पीएमएल-एन के एक नेता ने शुक्रवार को बताया, ‘या तो वे अपने बड़े भाई को समझाने में नाकाम रहे या फिर उन्हें पंजाब में रखना एक राजनीति के तहत भी हो सकती है। लेकिन शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री बनने का सुनहरा मौका खो दिया।’ पार्टी के एक नेता ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा कि शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री बनने के लिए पूरा जोर लगाया था और अपने भाई को समझाया था कि वह पंजाब की चिंता न करें, क्योंकि उनका बेटा हमजा शरीफ इसे संभाल लेगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement