Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करने के लिए स्वदेश लौटे नवाज शरीफ

भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करने के लिए स्वदेश लौटे नवाज शरीफ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटाए जा चुके नवाज शरीफ पनामा पेपर लीक मामले में भ्रष्टाचार और धन शोधन के आरोपों का सामना करने के लिए आज ब्रिटेन से स्वदेश लौट आए।

Edited by: India TV News Desk
Published on: September 25, 2017 11:46 IST
Nawaz Sharif returned home to face corruption charges- India TV Hindi
Nawaz Sharif returned home to face corruption charges

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटाए जा चुके नवाज शरीफ पनामा पेपर लीक मामले में भ्रष्टाचार और धन शोधन के आरोपों का सामना करने के लिए आज ब्रिटेन से स्वदेश लौट आए। वह गले के कैंसर का इलाज करा रही अपनी पत्नी कुलसुम नवाज के पास लंदन में थे। (भारतीय अमेरिकी दंपत्ती ने यूस्टन में राहत कार्यों के लिए दान किए 2,50,000 डॉलर)

पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि शरीफ (67) ने अपने छोटे भाई एवं पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ सहित वरिष्ठ पार्टी नेताओं से विमर्श के बाद स्वदेश लौटने का फैसला किया। टीवी न्यूज की खबर में बताया गया है कि शरीफ को लेकर यहां पहुंचा विमान सुबह करीब साढ़े सात बजे उतरा। आत्मविास से परिपूर्ण नजर आ रहे शरीफ विमान से बाहर आए और अपने समर्थकों की ओर हाथ हिलाते हुए आगे बढ़े।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पीएमएल-एन के अधिकारियों ने बताया कि शरीफ इस्लामाबाद स्थित पंजाब भवन में ठहरेंगे और आज तथा कल पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। अधिकारियों ने बताया वह शरीफ कल 26 सितंबर को जवाबदेही अदालत में पेश होंगे ताकि अपने खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के तीन मामलों में वह अपना बचाव कर सकें।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement