इस्लामाबाद: पाकिस्तान की भ्रष्टाचार निरोधक संस्था ने आज अधिकारियों से कहा कि पद से हटाए गए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी और दामाद को निकास नियंत्रण सूची में डाल दें ताकि वे देश से बाहर नहीं जा सकें। नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) ने गृह मंत्रालय को इस बारे में एक औपचारिक आग्रह भेजा है। (भारत में हमले जारी रख सकते हैं पाक समर्थित आतंकी संगठन: CIA )
गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने पुष्टि की कि एनएबी ने लिखा है कि शरीफ, उनकी बेटी मरयम नवाज अैर दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मुहम्मद सफदर के नाम को एक्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में डाला जाए जो ऐसे लोगों की सूची है जिन्हें पाकिस्तान छोड़ने की अनुमति नहीं होती।
एनएबी ने कहा कि तीनों के खिलाफ सुनवाई अंतिम दौर में है और आशंका है कि वे देश छोड़ सकते हैं। इससे पहले वित्त मंत्री इशाक डार का नाम ईसीएल में डाले जाने का आग्रह स्वीकार नहीं किया गया था जिससे वह लंदन चले गए और फिर कभी नहीं लौटे।