अबु धाबी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर रविवार शाम UAE की राजधानी अबु धाबी पहुंचे। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की अगवानी के लिए खुद अबुधाबी के सुल्तान शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाहयान मौजूद थे। इस दौरान पूरे राजकीय सम्मान के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया गया।
मोदी ने UAE में प्रमुख अनिवासी भारतीय निवेशकों से मुलाकात की। इन निवेशकों ने उन्हें भारत में उन परियोजना की जानकारी दी जिसमें वे निवेश कर रहे हैं।
अबु धाबी चैंबर के निदेशक मंडल के सदस्य यूसुफफाली एम ए के नेतृत्व में व्यापारियों ने प्रधानमंत्री को यूएई में मौजूदा व्यवसाय परिदृश्य के बारे में अवगत कराया तथा उन चुनौतियों के बारे में भी जानकारी दी जिसका सामना उन्हें भारत में निवेश करते समय करनी पड़ती है।
पिछले 34 सालों में संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में अधिक निवेश के लिए उनके प्रयासों को बढ़ाने की अनिवासी भारीय निवेशकों से अपील की विशेषकर आधारभूत एवं संबंधित क्षेत्रों में। मोदी ने भारतीयों की भावी पीढ़ी के लिए मेक इन इंडिया की भूमिका पर जोर दिया ।
तस्वीरों में देखें पीएम मोदी का UAE दौरे का पहला दिन...