Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. PHOTO STORY में देखिए मोदी की दुबई यात्रा

PHOTO STORY में देखिए मोदी की दुबई यात्रा

नई दिल्ली: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के व्यवसायियों से भारत में निवेश करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भारत में 1,000 अरब डॉलर निवेश की संभावना है।

IANS
Published : Aug 17, 2015 09:33 pm IST, Updated : Aug 18, 2015 12:00 am IST
PHOTO STORY में देखिए मोदी की...- India TV Hindi
PHOTO STORY में देखिए मोदी की दुबई यात्रा

नई दिल्ली: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के व्यवसायियों से भारत में निवेश करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भारत में 1,000 अरब डॉलर निवेश की संभावना है। उन्होंने कारोबारियों की समस्या का समाधान करने का भी वादा किया। मोदी इस समय यूएई की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। अबु धाबी के बाद मोदी दुबई पहुंचे और वहां एक ऐसे अभिनंदन समारोह में भाग लिया जिसमें हजारों भारतीयों ने शिरकत की।

उन्होंने अबु धाबी के कार्बन रहित मसदर शहर में निवेशकों के एक गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करते हुए वादा किया कि बीते 34 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यहां दौरा न होने के कारण आई रिक्तता की भरपाई की जाएगी। इससे पूर्व तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1981 में यूएई की यात्रा की थी।

मोदी ने कहा कि भारत एवं यूएई के बीच 700 उड़ानें हैं, तब भी एक भारतीय प्रधानमंत्री को यहां पहुंचने में 34 साल लग गए। उन्होंने कहा, "मैं वादा करता हूं कि ऐसा फिर नहीं होगा।"

मोदी ने संप्रग सरकार को वहां भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की फैसले लेने की असमर्थता और सुस्ती के कारण कुछ काम बाधित हो गए। उन्होंने कहा कि उन्हें 'उत्तराधिकार में कुछ समस्याएं मिली हैं'। उन्होंने रुके हुए कामों के संदर्भ में कहा, "उन्हें फिर से शुरू करना मेरी प्राथमिकता है।"

मोदी ने कहा कि उन्हें यूएई के व्यवसायियों की कुछ समस्याओं के बारे में बताया गया है। उन्होंने कहा, "मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम उन समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।"

मोदी ने कहा कि वह वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण को यूएई के निवेशकों की समस्याएं समझने और उनका हल निकालने के लिए भेजेंगे।

उन्होंने कहा, "यूएई की ताकत और भारत की संभावनाओं से एशियाई सदी के सपने साकार हो सकते हैं।"

मोदी ने कहा, "अब सामान्य रूप से यह माना जाने लगा है कि भारत तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था है। मुझे लगता है कि भारत में विकास के कई अवसर हैं। भारत की 125 करोड़ जनता बड़ा बाजार नहीं, बल्कि शक्ति का स्रोत है।"

मोदी के साथ बैठक में यूएई के बड़े कॉरपोरेट घरानों के व्यवसायी शामिल हुए।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, "यूएई और भारत के नामचीन और अग्रणी उद्योगपतियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की।"

अगली स्लाइड में देखें दुबई में कैसे हुआ मोदी का भव्य स्वागत देखें तस्वीरें-

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement