पाकिस्तान के शीर्ष भ्रष्टाचार निरोधक निकाय की एक टीम पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से कोट लखपत जेल में सोमवार को पूछताछ करेगी। जर्मनी से 30 बुलेटप्रूफ सरकारी वाहनों की अवैध रूप से खरीद और उनके इस्तेमाल को लेकर शरीफ से पूछताछ होगी।
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की चार सदस्यीय टीम कोट लखपत जेल पहुंच गई है जहां 69 वर्षीय शरीफ अल-अजीजिया मिल भ्रष्टाचार मामले में सात वर्ष कैद की सजा काट रहे हैं।
टीम जर्मनी से 34 बुलेटप्रूफ वाहन बिना सीमा शुल्क चुकाए कथित तौर पर आयात करने के मामले में तीन बार प्रधानमंत्री रहे शरीफ के बयान रिकॉर्ड करेगी। जियो न्यूज ने खबर दी है कि भ्रष्टाचार निरोधक निकाय ने बताया कि इन कारों की खरीद 19वें दक्षेस शिखर सम्मेलन 2016 में आने वाले अतिथियों के लिए सीमा शुल्क चुकाए बगैर की गई।
एनएबी के मुताबिक शरीफ ने इन 34 कारों में से 20 को अपने काफिले में शामिल कर लिया। इन कारों का निजी इस्तेमाल उन्होंने और उनकी बेटी मरियम नवाज ने भी किया।