Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. म्यांमार: नई सरकार बनने के बाद आज पहला उपचुनाव

म्यांमार: नई सरकार बनने के बाद आज पहला उपचुनाव

नेपीथा: म्यांमार में संसद की 19 रिक्त सीटों के लिए शनिवर को मतदान हो रहे हैं, जिसके लिए 20 लाख योग्य मतदाता हैं। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, 22 टाउनशिप की 19 रिक्त सीटों के

India TV News Desk
Published : April 01, 2017 11:26 IST
myanmar- India TV Hindi
myanmar

नेपीथा: म्यांमार में संसद की 19 रिक्त सीटों के लिए शनिवर को मतदान हो रहे हैं, जिसके लिए 20 लाख योग्य मतदाता हैं। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, 22 टाउनशिप की 19 रिक्त सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में 94 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 16 महिलाएं हैं। सत्तारूढ़ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) के नेतृत्व में पिछले साल नई सरकार के गठन के बाद यह पहला उपचुनाव है।

19 खाली पड़ी सीटों में से नौ हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव (निचले सदन), तीन हाउस ऑफ नेशनेलिटीज (ऊपरी सदन) और सात स्टेट पार्लियामेंट्स की हैं। इन 94 उम्मीदवारों में से 87 उम्मीदवार 24 राजनीतिक दलों से हैं। इनमें भी 18 एनएलडी, 18 यूनियन सॉलिडेरिटी और 18 डेवलपमेंट पार्टी (यूएसडीपी) से और शेष अन्य पार्टियों से हैं, जबकि सात निर्दलीय उम्मीदवार हैं। यांगून क्षेत्र में 10 लाख से अधिक मतदाता पांच टाउनशिप निर्वाचन क्षेत्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें कावमू तथा हलेंगतार्या टाउनशिप निर्वाचन क्षेत्र राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम हैं।

कावमू में हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की सीट आंग सान सू की के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद छोड़े जाने की वजह से रिक्त हुई। इस सीट पर नौ उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जबकि हलेंगतार्या सीट पर आठ उम्मीदवार आमने-सामने हैं। जिन 19 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, वे या तो संसद सदस्यों के मंत्रिमंडल में शामिल होने या कुछ सीटों पर 2015 के आम चुनाव में मतदान नहीं हो पाने की वजह से रिक्त थीं। मतदान की प्रक्रिया सुबह छह बजे शुरू हो गई और यह अपराह्न चार बजे तक जारी रहेगी। मतगणना शनिवार को होगी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement