Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. रोहिंग्या मुस्लिमों के साथ नस्लभेदी व्यवहार कर रहा है म्यांमार

रोहिंग्या मुस्लिमों के साथ नस्लभेदी व्यवहार कर रहा है म्यांमार

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने रोहिंग्या संकट की मुख्य वजह की जांच करनेवाली एक रिपोर्ट में कहा है कि म्यांमार रोहिंग्या मुस्लिमों के साथ नस्लभेदी व्यवहार कर रहा है।

Edited by: India TV News Desk
Published on: November 21, 2017 14:33 IST
myanmar doing racial discrimination with rohingya muslims- India TV Hindi
myanmar doing racial discrimination with rohingya muslims

यंगून: एमनेस्टी इंटरनेशनल ने रोहिंग्या संकट की मुख्य वजह की जांच करनेवाली एक रिपोर्ट में कहा है कि म्यांमार रोहिंग्या मुस्लिमों के साथ नस्लभेदी व्यवहार कर रहा है। म्यांमार में पैदा हुए रोहिंग्या संकट की वजह से 6,20,000 रोहिंग्या मुस्लिम अपना देश छोड़कर बांग्लादेश चले गए हैं। मंगलवार को प्रकाशित एमनेस्टी की रिपोर्ट में वर्षों के अत्याचार को मौजूदा संकट की वजह बताया गया है। एमनेस्टी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि राज्य प्रायोजित इस अभियान ने रोहिंग्या मुस्लिमों की जिंदगी के हर पक्षों को दमघोंटू बना दिया है। मुख्य रूप से बौद्ध समुदाय वाले इस देश में उनकी जिंदगी 'बंदीगृह' में रहने जैसी हो गई है। (2020 के मंगल ग्रह मिशन के लिए नासा ने किया पैराशूट का सफल परीक्षण)

संगठन की 100 पन्नों वाली यह रिपोर्ट दो साल में तैयार की गई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहिंग्या मुस्लिमों के खिलाफ जिस तरह का अत्याचार किया गया है वह 'मानवता के खिलाफ नस्लभेदी अपराध' के कानूनी दायरे में आता है। एमनेस्टी की वरिष्ठ शोध निदेशक अन्ना निस्टेट ने कहा, '' रखाइन एक अपराध स्थल है। पिछले तीन महीने में सेना द्वारा चलाए गए हिंसक अभियान के पहले से चल रहा यह पुराना मामला है।''

उन्होंने कहा, '' म्यांमार के अधिकारियों ने रोहिंग्या महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को अलग-अलग कर दिया है और यह अमानवीय नस्लभेदी स्थिति है।'' बांग्लादेश के शिविरों में रोहिंग्या मुस्लिमों की तकलीफदेह स्थिति से दुनिया भर में गुस्सा है क्योंकि अगस्त से अब तक म्यांमार के रखाइन प्रांत से बांग्लादेश आए लोग वहां की सेना द्वारा की गई हत्याओं और बलात्कार की दिल दहला देनी वाली कहानियां सुना रहे हैं।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement