Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. म्यांमार: रोहिंग्या आतंकियों ने किया हिंदुओं का नरसंहार, सेना ने लिया यह ऐक्शन

म्यांमार: रोहिंग्या आतंकियों ने किया हिंदुओं का नरसंहार, सेना ने लिया यह ऐक्शन

म्यांमार के हिंदू ग्रामीणों ने बताया था कि रोहिंग्या मुसलमानों ने 25 अगस्त को उनके समुदाय पर हमला किया था और बहुत से लोगों को अपने साथ ले गए थे...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 25, 2017 16:05 IST
Representational Image- India TV Hindi
Representational Image |AP Photo

यंगून: म्यांमार की सेना के इस दावे के बाद कि रोहिंग्या मुसलमानों ने हिंदुओं का नरसंहार किया है, लापता हिंदुओं की तलाश तेज हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के हिंसाग्रस्त रखाइन प्रांत के निकट 28 शवों वाला एक सामूहिक कब्रगाह मिलने के बाद सैनिक दर्जनों लापता हिंदुओं की तलाश में जुट गए। सेना का कहना है कि यह जनसंहार रोहिंग्या मुस्लिम आंतकवादियों ने किया है। म्यांमार की सेना ने रविवार को कहा था कि उसे उत्तरी रखाइन के बाहर एक गांव में 2 गहरे गड्ढे मिले हैं जिनमें महिलाओं और बच्चों सहित 28 हिंदुओं के शव दफन हैं। (म्यांमार सेना का दावा, रोहिंग्या मुस्लिमों ने मारे 28 भारतीय, सामूहिक कब्र मिली)

क्षेत्र के हिंदू ग्रामीणों ने पिछले सप्ताह बताया था कि रोहिंग्या मुसलमानों ने 25 अगस्त को उनके समुदाय पर हमला किया था। हिंदुओं ने बताया कि रोहिंग्या मुसलमानों ने कइयों को मार दिया था और बहुत से लोगों को अपने साथ ले गए थे। सेना प्रमुख मिन आंग हलांग के फेसबुक पोस्ट में डाले संदेश में कहा गया, सुरक्षा बल के जवान गड्ढे के आस पास के स्थानों में अन्य हिंदुओं की तलाश कर रहे हैं। क्षेत्र के विस्थापित हिंदुओं ने 2 गांवों के 102 लोगों के नामों की सूची दिखाई है जिनके मारे जाने की आशंका है।

एक अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त में कहा, ‘हम ग्रामीणों के साथ मिल कर तलाश का काम जारी रखेंगे।’ सरकार ने हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में लोगों की पहुंच रोक दी है, जिसके कारण आरोपों की पुष्टि मुश्किल है। लेकिन म्यांमार की सेना ने इसके लिए सीधे तौर पर रोहिंग्या मुसलमानों का नाम लिया है। म्यामांर सरकार के प्रवक्ता जाव ह्ते ने भी रविवार को 28 शव मिलने की पुष्टि की है। उत्तरी रखाइन में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने प्रत्येक जगह पर 10 से 15 शवों को दफनाया हुआ था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement