Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. म्यांमार सेना का दावा, रोहिंग्या मुस्लिमों ने मारे 28 भारतीय, सामूहिक कब्र मिली

म्यांमार सेना का दावा, रोहिंग्या मुस्लिमों ने मारे 28 भारतीय, सामूहिक कब्र मिली

म्यांमार में चल रहे रोहिंग्या शरणार्थियों के मामले पर हाल ही में सेना ने दावा किया है कि हिंसाग्रस्त रखाइन क्षेत्र में 28 हिंदूओं की सामूहिक कब्र मिली है।

Edited by: India TV News Desk
Published : September 25, 2017 6:59 IST
Myanmar army claim Rohingya Muslims killed 28 Indians
Myanmar army claim Rohingya Muslims killed 28 Indians

म्यांमार में चल रहे रोहिंग्या शरणार्थियों के मामले पर हाल ही में सेना ने दावा किया है कि हिंसाग्रस्त रखाइन क्षेत्र में 28 हिंदूओं की सामूहिक कब्र मिली है। सेना का दावा है कि रोहिंग्या मुसलमानों ने इन हिंदूओं का कत्ल किया था, लेकिन अभी भी इस बात की पूरी जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। सेना प्रमुख की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा गया कि, सुरक्षा सदस्यों को 28 हिंदूओं के शव बरामद हुए पोस्ट के अमुसार इन हिंदूओं को बड़ी ही बेरहमी के साथ मारा गया। (भारत आ रहे हैं US के रक्षा मंत्री, फाइटर जेट्स समेत अन्य मुद्दों पर होगी बात!)

रोहिंग्या मुद्दे के चलते म्यांमार से रोहिंग्या मुस्लिम भागकर भारत आ रहे हैं और जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करके शरण मांग रहे हैं। ऐसे में भारतीय सरकार ने देश में अवैध रूप से रह रहे 40 हजार से ज्यादा लोगों को वापस भेजने की तैयारियां शुरू कर दी है। उत्तरी रखाइन में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने प्रत्येक जगह पर 10 से 15 शवों को दफनाया हुआ था।

सेना प्रमुख ने कहा है कि जिस गांव में शव मिले हैं उसका नाम 'ये बाव क्या है' जो उत्तरी रखाइन में हिंदू और मुसलमान समुदायों की बस्ती 'खा मायुंग सेइक' के निकट है। एक महीने के भीतर ही इस क्षेत्र से 430000 से ज्यादा रोहिंग्या शरणार्थी के रूप में बांग्लादेश भागने के लिए मजबूर हुए हैं। इलाके में रहने वाले करीब 30000 हिंदू और बौद्ध भी विस्थापित हुए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement