Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. द कोरिया ने ट्रंप और किम के बीच बैठक की सराहना की, इसे ‘सदी की वार्ता’ बताया

द कोरिया ने ट्रंप और किम के बीच बैठक की सराहना की, इसे ‘सदी की वार्ता’ बताया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की आज ऐतिहासिक शिखर वार्ता की दक्षिण कोरिया ने सराहना की और स्थानीय मीडिया ने इसे ‘ सदी की वार्ता ’’ करार दिया।

Edited by: India TV News Desk
Published : June 12, 2018 16:35 IST
Moved by Trump-Kim summit South Koreans hail talks of the...
Moved by Trump-Kim summit South Koreans hail talks of the century

सोल: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की आज ऐतिहासिक शिखर वार्ता की दक्षिण कोरिया ने सराहना की और स्थानीय मीडिया ने इसे ‘ सदी की वार्ता ’’ करार दिया। सिंगापुर में ट्रंप और किम के हाथ मिलाने और गर्म जोशी से एक दूसरे का अभिवादन करने की तस्वीरें आने के बाद सोल ने इस पर उत्साही प्रतिक्रिया दी और प्योंगयांग के साथ एक नई शुरूआत की उम्मीद जताई। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई - इन ने कहा कि हमें उम्मीद है कि वार्ता कामयाब होगी और यह पूर्ण परमाणु निरस्त्रकरण और शांति लेकर आएगी तथा दोनों कोरियाई देशों के बीच और अमेरिका के साथ रिश्तों का एक नया दौर शुरू करेगी। मून की किम के साथ बैठक ने सिंगापुर शिखर वार्ता का रास्ता तैयार किया था। वह राष्ट्रपति आवास ‘ ब्लू हाउस ’ में अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ शिखर वार्ता का सीधा प्रसारण देख रहे थे। उन्होंने मुस्कुरा कर इसकी सराहना की। (सिंगापुर में ट्रंप-किम शिखर वार्ता से जुड़ी खास बातें )

उनके दफ्तर ने कहा कि वार्ता के उत्साह में उन्हें रातभर नींद नहीं आई। अंग्रेजी भाषा के दैनिक ‘ कोरिया टाइम्स ’ ने वार्ता का स्वागत किया और कहा कि यह कोरियाई प्रायद्वीप से तनाव खत्म करने की दिशा में एक कदम है। तकरीबन 70 साल पहले कोरियाई द्वीप दो भागों में बंट गया था। उत्तर कोरिया में कम्युनिस्ट शासन हो गया था जबकि दक्षिण कोरिया लोकतांत्रिक देश बन गया था। 1950 -1953 की कोरियाई जंग के बाद दक्षिण कोरिया एशिया में एक समृद्ध देश बनकर उभरा जबकि उत्तर कोरिया की अर्थव्यवस्था गतिहीन रही और इसने अपने परमाणु हथियार कार्यक्रमों के जरिए पड़ोसियों को चिंता में डाले रखा। संपादकीय में कहा गया कि दोनों नेताओं पर सदी की वार्ता को कामयाब बनाने के लिए निश्चित रूप से जबर्दस्त दबाव है।

इसमें कहा गया है कि हम उम्मीद करते हैं कि आज की वार्ता शांति और समृद्धि का नया दौर लाने के लिए एक अहम मौका साबित होगी। वहीं राजधानी में सैकड़ों लोग सोल रेलवे स्टेशन पर टीवी स्क्रीन पर नजरें जमाए रहे और ट्रंप तथा किम ने जब हाथ मिलाकर एक दूसरे का अभिवादन किया तो उन्होंने उत्साह में तालियां बजाईं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement