Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. दुनिया भर में 75 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, चीन में 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

दुनिया भर में 75 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, चीन में 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया भर में फैलता जा रहा है। विश्व में अब तक 75,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

Reported by: Bhasha
Updated on: February 19, 2020 23:30 IST
coronavirus- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO coronavirus

बीजिंग: चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया भर में फैलता जा रहा है। विश्व में अब तक 75,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बीमारी का नाम कोविड-19 दिया है, जिसमें कोरोना वायरस और पिछले साल के अंत में इसकी उत्पत्ति का जिक्र है। बुधवार को इससे प्रभावित प्रत्येक देशों की सरकार के स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए नवीनतम आंकड़े के मुताबिक इससे संक्रमित लोगों की संख्या विभिन्न देशों में इस प्रकार है:

चीन: 74,185 मामले, 2,004 मौतें (ज्यादातर मामले हुबेई प्रांत में) हांगकांग: 63 मामले, 2 मौतें मकाऊ: 10 जापान: 702 मामले, 1 की मौत (योकोहामा में अलग-थलग खड़ा किए गए क्रूज जहाज में 621 संक्रमितों सहित) सिंगापुर: 84 मामले दक्षिण कोरिया: 51 मामले थाईलैंड: 35 मामले मलेशिया: 22 मामले ताइवान: 23 मामले, 1 की मौत वियतनाम: 16 मामले जर्मनी: 16 मामले अमेरिका: 15 मामले ऑस्ट्रेलिया: 14 फ्रांस: 12 मामले, 1 मौत ब्रिटेन: 9 संयुक्त अरब अमीरात: 9 कनाडा: 8 फिलीपीन: 3 मामले, 1 की मौत भारत: 3 इटली: 3 रूस: 2 स्पेन: 2 ईरान: 2 बेल्जियम: 1 नेपाल: 1 श्रीलंका: 1 स्वीडन: 1 कंबोडिया: 1 फिनलैंड: 1

चीन के विश्वविद्यालयों में नये सेमेस्टर को टाला गया 

चीन की स्टेट काउंसिल ने कोरोना वायरस के मद्देनजर विश्वविद्यालयों के नये सेमेस्टर को टालने का फैसला किया है। चीनी दूतावास ने भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय को यह जानकारी दी है। छात्रों को उनके विश्वविद्यालय द्वारा अगली सूचना दी जाएगी। एक अधिकारी के अनुसार कोरोना वायरस फैलने के बाद चीन से लौटे छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्रालय का रुख करते हुए कहा था कि उनके विश्वविद्यालय उन्हें वापस लौटने या दाखिला रद्द करने के लिये कह रहे हैं।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने हाल ही में चीनी राजदूत से मुलाकात के दौरान इस मुद्दे को उठाया था।" बयान में कहा गया है, ''इस अनुरोध पर अनुकूल प्रतिक्रिया दी गई। चीनी दूतावास ने बताया है कि स्टेट काउंसिल ऑफ चाइना ने विश्वविद्यालयों के नए सेमेस्टर को स्थगित करने का फैसला किया है। छात्रों को उनके संबंधित विश्वविद्यालयों द्वारा सूचना दी जाएगी।'' 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement