बर्लिन: वर्ष 2016 में जर्मनी में शरणार्थियों और उनके आश्रय स्थलों पर 3,500 से अधिक हमले किए गए। यह जानकारी एक नई रिपोर्ट में सामने आई है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
स्थानीय मीडिया के अनुसार, जर्मनी के आंतरिक मंत्रालय की एक प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 में शरणार्थियों पर व्यक्तिगत रूप से 2,545 हमले किए गए, जबकि शरणार्थियों के घरों पर 988 और शरणार्थी संगठनों और स्वयंसेवकों पर 217 हमले किए गए। हमलों में 43 बच्चों समेत 560 लोग घायल हो गए।
इस रपट के बाद यह बहस शुरू हो सकती है कि जर्मनी शरणार्थियों को सुरक्षित रख पाने में सक्षम भी है या नहीं। क्योंकि जर्मनी में अभी भी शरण की मांग करने वाले ढेर सारे आवेदन लंबित पड़े हुए हैं। भय इस बात का भी है कि आतंकवादी घुस कर सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। आगामी संघीय चुनाव के मद्देनजर जर्मनी प्रशासन शरणार्थियों से संबंधित मुद्दों को लेकर खासी सतर्कता बरत रहा है।