सोल: दक्षिण कोरिया के अमनप्रिय नये राष्ट्रपति मून जे-इन परमाणु हथियार से संपन्न उत्तर कोरिया के मुद्दे पर अपने समकक्ष अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने के लिए इस सप्ताह वाशिंगटन जाएंगे। गौरतलब है कि प्योंगयांग ने अपने मिसाइल कार्यक्रम को गति देने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को कोई तवज्जो नहीं दी है। (चीन: बाढ़ में लगभग 34 लोगों की मौत, भूस्खलन के चलते 93 लोग लापता)
पिछले महीने कार्यभार संभालने के बाद मून ने कहा था कि बतौर राष्ट्रपति वाशिंगटन जाने से पहले वे प्योंगयांग जाना चाहेंगे लेकिन अब उन्होंने अपने पहले विदेशी दौरे के लिए अमेरिका को चुना।
दक्षिण कोरिया की उसके पड़ोसी से सुरक्षा के लिए अमेरिका ने वहां अपने 28,000 से अधिक सैनिक तैनात कर रखे हैं। मून के साा संभालने के बाद से उार कोरिया ने मिसाइल परीक्षण तेज कर दिया है।