Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. मंगोलिया में नरेंद्र मोदी को गिफ्ट में मिला रेस का घोड़ा

मंगोलिया में नरेंद्र मोदी को गिफ्ट में मिला रेस का घोड़ा

उलान बटोर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगोलिया की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान रविवार को मंगोलियाई पीएम चिमेद सैखनबिलेग से 'एक ब्राउन रेस हॉर्स' स्पेशल गिफ्ट में मिला। कंठक नाम का यह घोड़ा स्पोर्टिंग इवेंट 'मिनी

Agency
Updated on: May 18, 2015 10:31 IST
मंगोलिया में मोदी को...- India TV Hindi
मंगोलिया में मोदी को गिफ्ट में मिला रेस का घोड़ा

उलान बटोर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगोलिया की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान रविवार को मंगोलियाई पीएम चिमेद सैखनबिलेग से 'एक ब्राउन रेस हॉर्स' स्पेशल गिफ्ट में मिला। कंठक नाम का यह घोड़ा स्पोर्टिंग इवेंट 'मिनी नादम' के दौरान पीएम मोदी को गिफ्ट किया गया।

मोदी ने ट्वीट किया, 'कंठक के रूप में मंगोलिया से एक उपहार।' वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, 'स्पेशल विजिटर के लिए एक स्पेशल गिफ्ट। मंगोलियाई प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को घोड़ा भेंट किया है।'

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रिश्तों के नए तार जोड़ते हुए राष्ट्रपति साखियागिन एल्बेगद्रोज से तोहफे में मिली सारंगी से मिलता-जुलता स्थानीय पारंपरिक वाद्ययंत्र बजाने का प्रयास किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता स्वरूप ने ट्वीट किया, 'मंगोलिया के साथ संबंधों के नए तार जुड़े।

प्रधानमंत्री मोदी ने मोरिन खूर नामक इस जटिल वाद्ययंत्र को समझने का प्रयास किया।' उन्होंने लिखा, 'जापान में उन्होंने ड्रम बजाने का प्रयास किया था। मंगोलिया में प्रधानमंत्री ने मोरिन खूर पर हाथ आजमाने की कोशिश की।'

स्वरूप ने प्रधानमंत्री का वह चित्र भी जारी किया, जिसमें प्रधानमंत्री काठ के बने इस वाद्य यंत्र को हाथ में पकड़कर उसे बजाने का प्रयास कर रहे हैं। मोरिन खूर को मंगोलिया का एक अहम प्रतीक माना जाता है और मंगोल लोगों का प्रमुख वाद्य यंत्र समझा जाता है।

मोदी ने वाद्ययंत्र योचिन पर भी हाथ आजमाया, जो 13 दोहरे तारों से बना वाद्य यंत्र है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी एल्बेगद्रोज को 13वीं शताब्दी से जुड़े मंगोल इतिहास की पांडुलिपि के अनुरूप विशेष रूप तैयार प्रतिकृति भेंट की। इसे 'जैमूत तवारीक' के रूप में जाना जाता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement