पेशावर: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मंगलवार को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि भूकंप के झटके पेशावर, मानसेहरा, स्वात, निचले एवं ऊपरी दीर, शांगला, स्वाबी, मालाकंड, नौशेरा, चारसड्डा, कोहाट, डी आई खान और बन्नू में महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पड़ोसी ताजिकिस्तान में जमीन की सतह से 112 किलोमीटर गहराई में था।