Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में बत्ती गुल, इस्लामाबाद लाहौर कराची जैसे दर्जनभर शहरों में छाया अंधेरा

पाकिस्तान में बत्ती गुल, इस्लामाबाद लाहौर कराची जैसे दर्जनभर शहरों में छाया अंधेरा

देश की राजधानी इस्लामाबाद, सबसे बड़े शहर लाहौर से लेकर व्यवसायिक राजधानी कराची तक, दर्जनों शहरों में अचानक बिजली चली गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 10, 2021 8:22 IST
Massive blackout in Pakistan- India TV Hindi
Image Source : AP Massive blackout in Pakistan

इस्लामाबाद। भारत का पड़ौसी देश पाकिस्तान शनिवार रात अचानक अंधेरे में डूब गया। देश की राजधानी इस्लामाबाद, सबसे बड़े शहर लाहौर से लेकर व्यवसायिक राजधानी कराची तक, दर्जनों शहरों में अचानक बिजली चली गई। शहर से लेकर गांव तक छाए इस ब्लैकआउट के चलते कई राज्यों में लोगों ने प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में ट्रांसमिशन लाइन में खराबी के चलते आधी रात के करीब यह बिजली का संकट पैदा हुआ। रिपोर्ट्स की मानें तो रात लगभग दो बजे कुछ शहरों में बिजली की बहाली की गई।

पढ़ें- बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना हुआ बेहद आसान, ये रहा पूरा प्रोसेस

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार इस बिजली संकट ने कराची, रावलपिंडी, लाहौर, इस्लामाबाद, मुल्तान और अन्य शहरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस्लामाबाद के डिप्टी कमिश्नर हमजा शफकत ने ट्वीट कर कहा कि नेशनल ट्रांसमिशन ट्रांसमिशन कंपनी की लाइनें खराब हो गई हैं, जिससे आक्रोश फैल रहा है। उन्होंने कहा, सब कुछ सामान्य होने से पहले कुछ समय लगेगा। वहीं पाकिस्तान के बिजली मंत्री उमर अयूब खान ने कहा कि बिजली वितरण प्रणाली में फ्रिक्वेंसी अचानक 50 से शून्य हो गई, जिससे ब्लैकआउट हुआ। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि फ्रिक्वेंसी में गिरावट का कारण क्या था।

ऊर्जा मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि सिंध प्रांत में गुड्डू पावर प्लांट में रात 11.41 बजे फाॅल्ट आ गया। मंत्रालय के अनुसार, पारेषण लाइनों ने हाई ट्रांसमिशन लाइनों को ट्रिप कर दिया और इससे सिस्टम फ्रीक्वेंसी 50 से शून्य से एक सेकंड से भी कम समय में गिर गई। जिससे पावर प्लांट बंद हो गए। 

पढ़ें- किसानों के खाते में आएंगे 36000 रुपये, आज ही रजिस्ट्रेशन कर फ्री में उठाएं मानधन योजना का फायदा

पढ़ें- 2021 में बन जाइए दिल्ली में घर के मालिक, आज से शुरू हुई DDA में आवेदन प्रक्रिया, ये है तरीका

लोगों से संयम बरतने की अपील 

मंत्री ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की और कहा कि बिजली की बहाली सावधानी के साथ की जा रही है और टीमें काम कर रही हैं। बाद में, खान ने कई ग्रिड में बिजली की बहाली के संबंध में कई ट्वीट्स किए। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement