Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. मसूद अजहर का मामला समाधान की तरफ बढ़ रहा है : चीन

मसूद अजहर का मामला समाधान की तरफ बढ़ रहा है : चीन

चीन ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की काली सूची में डालने का मामला समाधान की तरफ बढ़ रहा है 

Reported by: IANS
Published on: April 17, 2019 18:50 IST
Masood Azhar issue heading towards settlement: China- India TV Hindi
Masood Azhar issue heading towards settlement: China

बीजिंग: चीन ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की काली सूची में डालने का मामला समाधान की तरफ बढ़ रहा है और साथ ही कहा कि अमेरिका को इस मामले में खुद के प्रस्ताव को मानने के लिए बाध्य नहीं करना चाहिए।

बीजिंग ने उस रिपोर्ट को भी खारिज कर दिया कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने चीन से अजहर पर 23 अप्रैल तक एक तकनीकी रोक हटाने के लिए कहा है और ऐसा नहीं करने पर वे चर्चा, वोट और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पारित करने के लिए एक औपचारिक प्रस्ताव लाएंगे।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने यहां कहा, "मसूद अजहर को सूचीबद्ध करने के मामले पर चीन के पक्ष में बदलाव नहीं आया है। हमने संबंधित पक्षों से बात की है और मामला समाधान की दिशा में आगे बढ़ रहा है।" इस बारे में और विस्तार से पूछे जाने पर, लू ने स्पष्ट रूप से जवाब नहीं दिया।

उन्होंने कहा, "मामला समाधान की दिशा में बढ़ रहा है। 1267 समिति की चर्चा के लिए वर्णित दिशा-निर्देशों में सुरक्षा परिषद और इसके सहायक निकायों के लिए प्रक्रिया और नियम स्पष्ट हैं। हम सोचते हैं कि सदस्यों को ऐसी प्रक्रियाओं का पालन करना चाहिए। "

वह उस सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें उनसे पूछा गया था कि अजहर को आतंकवादी घोषित करने के मामले में 'सकारात्मक प्रगति' के दावे के बाद क्या हासिल हुआ है। चीन संयुक्त राष्ट्र 1267 प्रतिबंध समिति में अजहर पर प्रतिबंध लगाने के भारत, अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के प्रस्ताव पर चार बार तकनीकी रोक लगा चुका है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement