अबू धाबी: संयुक्त अरब अमीरात के शहर उम्म अल क्वैन में केरल के एक व्यक्ति की अपनी मां के निधन की खबर सुनकर मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल कुमार गोपीनाथन नाम के इस शख्स को अपनी मां के निधन की खबर सुनने के बाद दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। गोपीनाथन केरल के रहने वाले थे और पिछले लगभग 20 सालों से उम्म अल क्वैन शहर में सिलाई की एक दुकान पर काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि गोपीनाथन शुक्रवार को ही भारत लौटने वाले थे।
खलीज टाइम्स में शनिवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, 21 दिसंबर जब गोपीनाथन अपनी दुकान में काम कर रहे थे, तभी उन्हें उनके मां के निधन की सूचना मिली। बताया जा रहा है कि उसके अगले ही दिन वह अपने कमरे में गिरे पड़े मिले जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोपीनाथन के भाई संतोष उसी रात दुबई से केरल के कोल्लम जिले में अपने घर के लिए रवाना हो चुके थे, जबकि गोपीनाथन शुक्रवार को भारत लौटने वाले थे।
अधिकारियों के मुताबिक, शव को स्वदेश भेजने की औपचारिकता पूरी करने में समय लगा और अब इसे यह शनिवार रात भारत भेजा जाएगा। दोस्तों ने बताया कि कोल्लम में जब उनके घर पर आ रहे लोग अनिल गोपीनाथन और उनकी मां के मौत पर ढांढ़स बंधा रहे थे, तो अनिल के परिवार वाले समझ ही नहीं पा रहे थे कि लोग उन्हें अलग से मिलने क्यों आ रहे हैं। दरअसल, गोपीनाथन के परिवार को शनिवार सुबह तक उनके मृत्यु के बारे में नहीं बताया गया था। उनका शव रविवार को परिप्पल्ली गांव पहुंचेगा।