Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पानी के जहाज में छिपकर भारत पहुंचे थे मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति, वापस भेजते ही हुए गिरफ्तार

पानी के जहाज में छिपकर भारत पहुंचे थे मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति, वापस भेजते ही हुए गिरफ्तार

भारतीय अधिकारियों द्वारा गफूर को वापस उनके देश भेजे जाने के बाद शनिवार को मालदीव पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 04, 2019 8:12 IST
Maldives police arrest ex-vice president Ahmed Adeeb who fled to India | Facebook- India TV Hindi
Maldives police arrest ex-vice president Ahmed Adeeb who fled to India | Facebook

माले: मालवाहक जहाज से तमिलनाडु पहुंचकर भारत में राजनीतिक शरण की मांग करने वाले मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब अब्दुल गफूर को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय अधिकारियों द्वारा गफूर को वापस उनके देश भेजे जाने के बाद शनिवार को मालदीव पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि गफूर गुरुवार को समुद्र के रास्ते एक मालवाहक जहाज से तमिलनाडु पहुंचे थे लेकिन उन्हें जहाज से उतरने नहीं दिया गया था। कई केंद्रीय एजेंसियों ने जहाज पर ही उनसे पूछताछ की थी।

क्रू के पीछे छिपे हुए थे अदीब

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदीब सिंगापुर के झंडे वाली बोट पर क्रू के सदस्यों के पीछे छिपे हुए थे। तूतीकोरिन में एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति को अधिकारियों ने उतरने नहीं दिया था क्योंकि उनके पास जरूरी दस्तावेज नहीं थे। उन्हें वापस उनके देश भेज दिया गया था। मालदीव पुलिस ने शनिवार को कहा, ‘हम इस बात की पुष्टि करना चाहेंगे कि एच सामरा के अहमद अदीब अब्दुल गफूर को गिरफ्तार किया गया और उन्हें हमारे संरक्षण में माले लाया जा रहा है।’ 

वकील ने कहा, खतरे में है अदीब की जान
गफूर का प्रतिनिधित्व कर रही एक कंपनी के ब्रिटिश वकील टोबी कैडमैन ने कहा, ‘हमें इस बात की गहरी चिंता है कि उन्हें मालदीव को लौटाया जा सकता है जहां उनकी जान जोखिम में है। उन्होंने शरण के लिए अनुरोध किया है और उसे मान लिया जाना चाहिए।’ अदीब की कानूनी टीम के अनुसार, उनकी तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन से अनबन हो गई थी और यामीन की हत्या के लिए बम धमाके की साजिश को लेकर उनकी जांच की गई।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement