माले: मालदीव का राजनीतिक संकट दिन ब दिन गहराता जा रहा है। बुधवार को मालदीव की सेना ने संसद भवन को अपने कब्जे में ले लिया और सांसदों को संसद भवन से बाहर फेंक दिया। मालदीवन डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से किए गए एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी गई। ट्वीट में कहा गया है कि पार्लियामेंट पर सेना का कब्जा है और सदस्यों को उठाकर संसद भवन के बाहर फेंक दिया।
मालदीव में पिछले 13 दिनों से राजनीतिक संकट जारी है। मालदीव के मौजूदा राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने देश में आपातकाल का ऐलान कर रखा है। मालदीव की सेना ने मंगलवार को संसद भवन को घेर लिया था।
जानकारी के मुताबिक एमडीपी के सेक्रेटरी जनरल अब्दुल सत्तार ने कहा, ' सेना ने सांसदों को संसद भवन से बाहर फेंक दिया है। चीफ जस्टिस अब्दुल्ला सईद भी अपने ऑफिस में सच बयां कर रहे थे, जब उन्हें उनके चैंबर से घसीट लिया गया।'
आपको बता दें कि 2008 में मोहम्मद नशीद पहली बार देश निर्वाचित राष्ट्रपति बने थे। लेकिन 2012 में उन्हें हटा दिया गया था। इसके बाद से मालदीव में राजनीतिक संकट का दौर शुरू हो गया।