क्वालालंपुर: कंगाली की दौर से गुजर रहे पाकिस्तान को उसके 'दोस्त' ने ही सरेआम बेइज्जत कर दिया है। पाकिस्तान का यह दोस्त पैसे नहीं चुका पाने पर सरकारी विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइन्स के एक बोइंग 777 यात्री विमान को जब्त कर लिया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह विमान लीज पर लिया गया था और पैसा नहीं चुकाने पर विमान को जब्त कर लिया गया है। घटना के समय विमान में यात्री और चालक दल सवार थे लेकिन उन्हें बेइज्जत करके उतार दिया गया। इस हरकत को अंजाम दिया है पाकिस्तान के 'दोस्त' मलेशिया ने।
स्टाफ और सभी यात्री कुआलालंपुर में फंसे
पाकिस्तानी इंटरनेशनल एयरलाइंस ने साल 2015 में एक वियतनामी कंपनी से बोइंग-777 समेत दो एयरक्राफ्ट लीज पर लिए थे। एयरक्राफ्ट जब्त होने की वजह से स्टाफ और सभी यात्री कुआलालंपुर में फंसकर रह गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, प्रोटोकॉल के मुताबिक, सभी को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले सऊदी अरब ने भी इमरान खान सरकार से अपने 3 अरब डॉलर वापस मांग लिए थे। इमरान सरकार ने चीन से लोन लेकर सऊदी अरब के लोन को चुकाया था।
पीआईए ने की पाकिस्तान सरकार से इस मुद्दे को उठाने की मांग
पीआईए ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट में कहा कि सभी यात्रियों की देखरेख की जा रही है और उनकी यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा जाएगी। एयरलाइंस ने ट्वीट में कहा, ये पूरी तरह से अस्वीकार्य स्थिति है और पीआईए ने पाकिस्तान की सरकार से कूटनीतिक चैनलों के जरिए इस मुद्दे को उठाने की मांग की है।
बता दें कि पीआईए के बेड़े में कुल 12 बोइंग 777 विमान हैं। इन विमानों को विभिन्न कंपनियों से समय-समय पर ड्राई लीज पर लिया गया है। बताया जा रहा है कि मलेशिया ने जिस विमान को जब्त किया है, वह भी लीज पर था लेकिन लीज की शर्त के तहत पैसा नहीं चुकाने पर इस विमान को क्वालालंपुर में जब्त कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें
- बदला लेने की धमकी देने वाला तुर्की आया घुटनों पर, अमेरिका से लगाई यह गुहार
- 1000 'गर्लफ्रेंड' वाले इस्लामिक प्रचारक को मिली 1000 साल से ज्यादा की सजा, जानें क्या है मामला
- कैफे में दिया सैंडविच का ऑर्डर, सामने आया तो उड़ गए होश; वीडियो वायरल
- 81 वर्षीय महिला ने 35 साल के युवक से की शादी, सामने आई ये मुसीबत
- 2021 Tata Safari unveiled: नए अवतार में लौटी Tata Safari, जानें क्या है खास