Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भारतीय ने कंगाल पाकिस्तान को सिखाया तगड़ा सबक, मलेशिया में जब्त करवाया PIA का प्लेन

भारतीय ने कंगाल पाकिस्तान को सिखाया तगड़ा सबक, मलेशिया में जब्त करवाया PIA का प्लेन

मलेशिया ने शुक्रवार को कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के एक विमान को जब्त कर लिया था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 16, 2021 22:32 IST
Malaysia, pia plane impounded in kualumpur, pakistan malaysia news, Indian
Image Source : PIAC.COM.PK मलेशिया ने शुक्रवार को कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के एक विमान को जब्त कर लिया था।

इस्लामाबाद: मलेशिया ने शुक्रवार को कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के एक विमान को जब्त कर लिया था।अब कंगाल हो चुके पाकिस्तान के इस विमान के जब्त होने के पीछे भारत का कनेक्शन भी सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि जिस कंपनी ने यह विमान लीज पर दिया था, उसका मालिक भारतीय है। बता दें कि जब कुआलालंपुर में विमान को जब्त किया गया, उस समय चालक दल के सदस्यों के साथ-साथ कई पैसेंजर भी इसमें सवार थे। विमान के जब्त होने के साथ ही पूरी दुनिया में यह खबर वायरल हो गई थी।

मालक और डायरेक्टर हैं इंडियन

घटना के बाद पाकिस्तान मीडिया में भी इस बारे में कई खबरें छपीं। पाकिस्तान के 'द नेशन' समेत कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि PIA ने जिस कंपनी से यह बोइंग 777 यात्री विमान लीज पर लिया था, उसके मालिक और डायरेक्टर भारतीय हैं। बता दें कि लीज के बकाये पैसे का भुगतान नहीं करने की वजह से पाकिस्तान के इस विमान को जब्त किया गया। इस कंपनी का दफ्तर दुबई में बताया गया है जहां भारतीय मूल के लोग काम करते हैं। जियो न्यूज की रिपोर्ट ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा था, ‘एक स्थानीय मलेशियाई अदालत के आदेश पर पीआईए विमान को जब्त कर लिया गया।’

कंपनी से किराए पर लिए थे 2 विमान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, PIA ने 2015 में कंपनी से जब्त बोइंग-777 सहित 2 विमान किराए पर लिए थे। विमान को तब जब्त किया गया, जब यात्री इसमें पहले ही सवार हो चुके थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान को यूं जब्त किए जाने से इसका 18 सदस्यीय स्टाफ भी कुआलालंपुर में फंस गया था और अब प्रोटोकॉल के अनुसार उसे 14 दिनों के लिए क्वारंटीन में रहना होगा। एक ट्विटर पोस्ट में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने कहा था, ‘यात्रियों की देखभाल की जा रही है और उनकी यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया है।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement