कुआलालंपुर: उत्तर कोरिया के नेता के सौतेले भाई किम जोंग नाम की हत्या के बाद मलेशिया और उत्तर कोरिया के बीच राजनयिक विवाद गहराने पर कुआलालंपुर ने प्योगयांग के साथ वीजा मुक्त यात्रा समझौता रद्द कर दिया है। मलेशिया की समाचार एजेंसी ने मलेशिया के उप प्रधानमंत्री अहमद जाहिद हामिदी के हवाले से बताया कि यह छह मार्च से प्रभावी होगा और इसके बाद उत्तर कोरिया से मलेशिया आने वालों को वीजा हासिल करना पडे़गा। किम जोंग नाम की हत्या से पहले दोनों देशों के बीच परस्पर बेहतर रिश्ता था।
- भारतीय विदेश सचिव ने की अमेरिकी NSA से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा
- दक्षिण कोरिया और अमेरिका के युद्ध अभ्यास पर उत्तर कोरिया ने जताई कड़ी प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति के सौतेले भाई की हत्या की गई थी। किम जोंग नाम की मौत 13 फरवरी को क्वालालम्पुर एयरपोर्ट पर हुई थी। दो महिलाओं ने उनके चेहरे पर कुछ द्रव रगड़ दिया था। मलेशिया की पुलिस इसे हत्या का मामला मान रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में शामिल वियतनाम और इंडोनेशिया की महिलाओं ने प्रतिबंधित पदार्थ वीएक्स इस्तेमाल किया था, जो सीधा तंत्रिका तंत्र पर हमला करता है।
मलेशिया ने आधिकारिक तौर पर इस मामले में उत्तर कोरिया की सरकार को शामिल नहीं बताया है, लेकिन दोनों देशों के रिश्ते पहले ही तनावपूर्ण हो गए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि किसी अत्याधुनिक सरकारी प्रयोगशाला की मदद से ही वीएक्स जैसा पदार्थ तैयार हो सकता है। उत्तर कोरिया ने वीएक्स के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने वाली संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं और उसका रासायनिक हथियार कार्यक्रम भी है।