कुआलालंपुर: मलेशिया के पेनांग राज्य में मंगलवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक दुर्घटना सुबह करीब 5:30 बजे हुई। (अमेरिका ने जताई भारत के साथ समुद्री गार्डियन समझौते की उम्मीद)
पुलिस का कहना है कि इंडिनेशियाई और नेपाली कर्मियों को लेकर जा रही एक बस के इंजन में कुछ खराबी आने के कारण चालक ने बस को एक तरफ खड़ा कर दिया था। इसी बीच एक दूसरी बस, जिसके ब्रेक फेल हो गए थे, उससे टकरा गई।
दोनों बसों में सोनी और पलेक्सस फैक्ट्री के मजदूर मौजूद थे, जो पेनांग राज्य में विनिर्माण व्यवसाय में संलग्न हैं। पुलिस का कहना है कि 33 घायलों में से 23 को गंभीर चोटें आई हैं।