Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. बांग्लादेश में आकाशीय बिजली का कहर, 48 घंटों में 22 लोगों की मौत

बांग्लादेश में आकाशीय बिजली का कहर, 48 घंटों में 22 लोगों की मौत

बांग्लादेश में आकाशीय बिजली कहर बनकर टूटी है। पिछले कुछ ही घंटों में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 22 लोगों की मौत हो चुकी है।

IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 20, 2017 21:02 IST
Bangladesh | AP Photo- India TV Hindi
Bangladesh | AP Photo

ढाका: बांग्लादेश में आकाशीय बिजली कहर बनकर टूटी है। पिछले कुछ ही घंटों में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 22 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत के इस पड़ोसी देश की मुश्किलें सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं हैं। कुछ दिनों से लगातार हो रही मानसूनी बारिश के कारण पिछले सप्ताह इस देश में भूस्खलन की भीषण घटनाएं हुई थीं।

भूस्खलन की घटनाओं में भी कई जानें गई थीं, साथ ही संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा था। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख रियाज अहमद ने कहा कि रविवार और सोमवार को तूफानी वर्षा के दौरान यह मौतें हुई हैं। मृतकों में एक ऐसा दंपति और उनकी बेटी भी शामिल हैं, जो मूंगफली के खेतों पर काम कर रहे थे तभी आकाशीय बिजली का शिकार हो गए।

बांग्लादेश में मौसमी आपदाओं के कारण हर साल सैकड़ों लोगों की मौत होती है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement