Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. लेबनान: हदात शहर में मुसलमानों के मकान खरीदने या किराए पर लेने पर लगा है बैन

लेबनान: हदात शहर में मुसलमानों के मकान खरीदने या किराए पर लेने पर लगा है बैन

हदात शहर में अधिकारियों ने कुछ साल पहले आदेश जारी किया था कि केवल ईसाइयों को ही किराए पर लेने या घर खरीदने की अनुमति होगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 27, 2019 7:43 IST
Lebanese town Hadat bans Muslims from buying and renting property | AP- India TV Hindi
Lebanese town Hadat bans Muslims from buying and renting property | AP

बेरूत: पश्चिमी एशिया के देश लेबनान के एक शहर में मुसलमानों पर एक अजीब तरह का बैन लगाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेबनान के हदात शहर में मुसलमान न तो कोई घर खरीद सकेंगे और न ही किराए पर ले सकेंगे। आपको बता दें कि हदात शहर में अधिकारियों ने कुछ साल पहले आदेश जारी किया था कि केवल ईसाइयों को ही किराए पर लेने या घर खरीदने की अनुमति होगी। ऐसे में जब नए लोग इस शहर में आते हैं तो उन्हें एक झटका लगता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद अव्वाद और उनकी मंगेतर ने किराए पर मकान लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से संपर्क किया। पेशे से पत्रकार अव्वाद ने मकान मालिक को फोन कर कहा कि वह घर देखना चाहते हैं लेकिन जवाब सुनकर वह स्तब्ध रह गए। उन्हें बताया गया कि मुसलमानों को इस शहर में रहने की इजाजत नहीं है। शिया मुसलमान जोड़े को यह सुनकर विश्वास नहीं हुआ और उन्होंने नगरपालिका को फोन कर पूछा तो वहां से भी जवाब मिला कि पिछले कई वर्षों से पाबंदी लगी है। 

लेबनान में धर्म के आधार पर विभाजन कितना गहरा है हदात इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। लगभग डेढ़ दशक तक चले गृह युद्ध में एक लाख से ज्यादा लोग मारे गए थे। आपको बता दें कि लेबनान की 54 फीसदी आबादी मुस्लिम है और ईसाइयों की संख्या 40.4 प्रतिशत है। 1956 में यहां 54 फीसदी आबादी ईसाइयों की थी और 44 फीसदी लोग मुसलमान थे। लेकिन ईसाइयों के देश छोड़कर जाने और मुसलमानों की उच्च जन्मदर की वजह से हालात पूरी तरह पलट गए।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement