Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भूकंप प्रभावित नेपाल में पैदा हुआ 'लाहौर'

भूकंप प्रभावित नेपाल में पैदा हुआ 'लाहौर'

काठमांडो: भूकंप प्रभावित नेपाल में पाकिस्तानी सेना द्वारा यहां स्थापित फील्ड अस्पताल में पहले शिशु का जन्म हुआ जिसका नाम ‘लाहौर’ रखा गया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तस्नीम असलम ने आज कहा, ‘मां

Agency
Updated : May 02, 2015 9:32 IST
नेपाल में पैदा हुआ...
नेपाल में पैदा हुआ 'लाहौर'

काठमांडो: भूकंप प्रभावित नेपाल में पाकिस्तानी सेना द्वारा यहां स्थापित फील्ड अस्पताल में पहले शिशु का जन्म हुआ जिसका नाम ‘लाहौर’ रखा गया है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तस्नीम असलम ने आज कहा, ‘मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।’ ऐसा बताया जा रहा है कि काठमांडो के निकट भक्तपुर में स्थापित सेना के अस्पताल में इस बच्चे का जन्म हुआ।

सैन्य अधिकारियों ने बताया कि नवजात शिशु का नाम पाकिस्तान के ऐतिहासिक शहर लाहौर के नाम पर रखा गया है। भूकंप प्रभावित नेपाल में इस प्रकार के कई फील्ड अस्पताल स्थापित किए गए हैं। पाकिस्तान के सैन्य पराचिकित्सकों ने पीड़ितों के उपचार के लिए नेपाल में 30 बिस्तर वाला एक फील्ड अस्पताल स्थापित किया है।

नेपाल में आए 7.9 तीव्रता के भूकंप के कारण अब तक 6300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और करीब 14,000 अन्य लोग घायल हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार इस भूकंप से करीब 80 लाख लोग प्रभावित हुए हैं जिनमें लगभग 1,26,000 गर्भवती महिलाएं शामिल हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement