Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. तेजी से गर्म होती जा रही है धरती, जल्द कदम नहीं उठाए तो रहना हो जाएगा मुश्किल

तेजी से गर्म होती जा रही है धरती, जल्द कदम नहीं उठाए तो रहना हो जाएगा मुश्किल

हमारी धरती तेजी से गर्म होती जा रही है और इसपर जल्द ही कुछ नहीं किया गया तो यहां रहना मुश्किल हो जाएगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 08, 2018 15:00 IST
IPCC issues dire climate warning | Pixabay representational
IPCC issues dire climate warning | Pixabay representational

इंचियोन: हमारी धरती तेजी से गर्म होती जा रही है और इसपर जल्द ही कुछ नहीं किया गया तो यहां रहना मुश्किल हो जाएगा। संयुक्त राष्ट्र ने सोमवार को कहा कि वैश्विक स्तर पर जलवायु में हो रही उथल-पुथल से बचाव के लिए समाज और विश्व अर्थव्यवस्था को ‘अभूतपूर्व स्तर’ पर बहुत बड़े बदलाव से गुजरना होगा। इस वैश्विक संस्था ने एक ऐतिहासिक रिपोर्ट में यह बात कही जिसमें आगाह किया गया है कि इस आपदा से निपटने के लिए बहुत ही जल्दी कदम उठाने होंगे।

एक डिग्री सेल्सियस बढ़ा धरती का तापमान

धरती की सतह का तापमान एक डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है और यह बहुत जल्द 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। ऐसा होने पर धरती पर रहना लगभग असंभव हो जाएगा। सतह का तापमान एक डिग्री तक बढ़ना महासागरों में भयावह तूफान लाने से लेकर, बाढ़ एवं सूखे जैसी आपदाओं के लिए काफी है। जलवायु परिवर्तन के लिए अंतर.सरकारी पैनल (IPCC) ने ‘पूरे विश्वास’ के साथ कहा है कि ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन का वर्तमान स्तर बरकरार रहने पर हम साल 2030 तक या 2050 तक तो निश्चित तौर पर ही 1.5 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएंगे।

‘अगले कुछ साल बेहद महत्वपूर्ण’
दक्षिण अफ्रीका के डर्बन के पर्यावरणीय योजना एवं जलवायु संरक्षण विभाग की प्रमुख और IPCC की सह-प्रमुख डेब्रा रॉबर्ट्स ने कहा, ‘अगले कुछ साल मानव इतिहास में संभवत: सबसे महत्वपूर्ण साल होंगे।’ हालांकि IPCC की रिपोर्ट दिखाती है कि ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव जल्दी सामने आए और अनुमान से कहीं ज्यादा प्रभावी हैं। ग्रीनपीस इंटरनेशनल की कार्यकारी निदेशक जेनिफर मोर्गन ने कहा, ‘वैज्ञानिकों ने भविष्य में जो कुछ भी घटनाक्रम होने की बातें कही थीं, वह अभी हो रही हैं।’ 400 पन्नों की इस रिपोर्ट को सर्वसम्मति से सभी देशों ने स्वीकार किया है।

वीडियो: तेजी से गर्म हो रही है धरती, जल्द कदम नहीं उठाए तो रहना हो जाएगा मुश्किल

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement