Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. मोदी का उनके ही स्टाइल में स्वागत करेंगे चीनी राष्ट्रपति

मोदी का उनके ही स्टाइल में स्वागत करेंगे चीनी राष्ट्रपति

पेइचिंग: भारत दौरे पर नरेंद्र मोदी के आतिथ्य से अभिभूत चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी उनका स्वागत उसी अंदाज में करने की योजना बना रहे हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने मई में चीन

Agency
Updated : April 22, 2015 13:57 IST
जानें कैसे करेंगे...
जानें कैसे करेंगे चीनी राष्ट्रपति पीएम मोदी का स्वागत!

पेइचिंग: भारत दौरे पर नरेंद्र मोदी के आतिथ्य से अभिभूत चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी उनका स्वागत उसी अंदाज में करने की योजना बना रहे हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने मई में चीन की यात्रा पर जाने वाले हैं।

मोदी अपने तीन दिन के चीन दौरे की शुरुआत प्राचीन शहर और जिनपिंग के गृह प्रांत शांक्शी की राजधानी शीआन से करेंगे। ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है कि किसी विदेशी मेहमान का स्वागत देश की राजधानी पेइचिंग के बजाय किसी अन्य किसी शहर में किया जाए।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिनपिंग और उनकी पत्नि पेंग लियुआन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए खास तौर पर तैयारियां कर रही हैं। बताया जा रहा है कि मोदी और जिनपिंग शीआन स्थित विशाल गूज़ पेगोडा भी जाएंगे।

इसे 645 ईसा पूर्व में रेशम रूट के ज़रिए भारत जाने वाले चीनी यात्री ह्वेनसांग की यात्रा के यादगार के तौर पर बनाया गया था। राष्ट्रपति शी जिन पिंग और उनकी पत्नी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए स्पेशल डिनर का कार्यक्रम भी रखा है।

जिनपिंग और उनकी पत्नी पिछले साल सितम्बर 2014 में भारत दौर पर आए थे। इस दौरान चीन के प्रथम दंपती ने अहमदाबाद में झूला झूलने का आनंद भी उठाया था, जिसकी तस्वीर उनके पसंदीदा फोटो संग्रह में से हैं। इसके बाद मोदी और शीजिन पिंग ने साबरमती आश्रम में चरखा भी चलाया था।

चीन के प्रथम दंपती के आतिथ्य सत्कार के बाद मोदी पेइचिंग के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्तों को और मजबूत बनाने और भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर राष्ट्रपति के साथ गहन बातचीत होगी।

मोदी की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब इससे पहले भारत की आपत्तियों के बावजूद पाक अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरने वाले चीन-पाकिस्तान व्यापारिक गलियारे के उद्घाटन के लिए चीन के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान का दौरा किया है। इसका असर इस बातचीत पर भी ज़रूर देखने को मिलेगा।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement