Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. मसूद अजहर ने उड़ाया भारत सरकार का मजाक, कहा- अब कश्मीर में जैश आतंकी आसानी से घुस सकते हैं

मसूद अजहर ने उड़ाया भारत सरकार का मजाक, कहा- अब कश्मीर में जैश आतंकी आसानी से घुस सकते हैं

जम्मू में लगातार हो रही सीजफायर उल्लंघन पर पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने भारत का मजाक उड़ाया है। मसूद अजहर ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि भारत सरकार को मजबूरी में सीजफायर करना पड़ा।

Edited by: India TV News Desk
Updated : June 03, 2018 15:09 IST
masood azhar
masood azhar

इस्लामाबाद: जम्मू में लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंघन पर पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने भारत का मजाक उड़ाया है। मसूद अजहर ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि भारत सरकार को मजबूरी में सीजफायर करना पड़ा। मसूद अजहर ने एक ऑडियो टेप के जरिए कहा कि अब कश्मीर में जैश आतंकी आसनी से घुस सकते हैं। ऑडियो टेप में मसूद अजहर ने कहा कि, 'कश्मीर में फायरबंदी की खबरें आ रही हैं। आप परेशान तो नहीं हुए। दोस्तों ने फायरबंद नहीं की, जैश के लिए जगह छोड़ी है। जिस जगह फायर हो रहा था पहले से ज्यादा होगा। और ऐसा फायर होगा, पहले वाले फायर की आवाज जल्दी बंद हो जाया करती थी, इसकी आवाज उसी तरह से गूंजेगी जिस तरह से जैश की आदत है। उसकी एक कार्रवाई पर दुश्मन 8-8 दिन, 40-40 दिन मातम किया करते हैं।' (शिखर वार्ता: किम के होटल की एक रात की कीमत 6,000 डॉलर, अमेरिका को चुकानी पड़ सकती है कीमत )

अजहर ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, कश्मीर में सीजफायर लागू नहीं हुआ है बल्कि कश्मीर में जैश के लिए जगह छोड़ी गई है। अजहर ने कहा कि अब दुशमन मातम मनाएंगे। अजहर ने दूसरे आतंकी संगठन का भी मजाक उड़ाते हुए कहा कि, यदि हिजबुल के लड़ाके अपना बलिदान भूल चुके हैं तो जैश उन्हें इसकी याद जरूर दिलाएगा।

गौरतलब है कि, जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर रविवार को पाकिस्तानी गोलीबाली व गोलाबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान शहीद हो गए जबकि छह नागरिक घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि सीमा के परगवाल उपसेक्टर में पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन में सहायक सबइंस्पेक्टर एस.एन.यादव और कॉन्सटेबल वी.के पांडे शहीद हो गए। सूत्रों के अनुसार, "इस दौरान घायल हुए पांच नागरिकों और एक बीएसएफ जवान को जम्मू के गवर्मेट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।" पाकिस्तान रेंजर्स ने 30 गांवों और 10 बीएसएफ सीमा चौकियों को निशाना बनाया और सीमा पार से दागे गए गोले परगवाल बाजार में भी गिरे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement