Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. अफगानिस्तान: काबुल में इराकी दूतावास पर हमला, इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेदारी

अफगानिस्तान: काबुल में इराकी दूतावास पर हमला, इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेदारी

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में इराकी दूतावास के बाहर सोमवार को आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया और कई आतंकी दूतावास परिसर में दाखिल हो गए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 31, 2017 20:18 IST
Iraq Embassy attack in Kabul | AP Photo
Iraq Embassy attack in Kabul | AP Photo

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में इराकी दूतावास के बाहर सोमवार को आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया और कई आतंकी दूतावास परिसर में दाखिल हो गए। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है। अफगान गृह मंत्रालय ने कहा कि हमला शुरू होने के करीब 4 घंटे बाद सभी हमलावरों को मार गिराया गया और दूतावास परिसर को सुरक्षित करा लिया गया।

उसने कहा कि दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं और सिर्फ एक पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गया। गृह मंत्रालय ने कहा कि कम से कम 4 आतंकवादियों ने दूतावास पर हमला किया था। हमले की शुरूआत एक आत्मघाती हमलावर द्वारा खुद को दूतावास के बाहर उड़ा लेने के साथ हुई। बगदाद में इराकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि दूतावास से सुरक्षित बाहर निकाले गए लोगों में कूटनीतिक प्रभारी शामिल हैं तथा वह हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

इस्लामिक स्टेट की समाचार एजेंसी अमाक ने कहा कि इस्लामिक स्टेट के 2 सदस्यों ने इराकी दूतावास की इमारत पर हमला किया। इराकी दूतावास पश्चिमोत्तर काबुल में है जिसके पास कई होटल, बैंक, सुपरमार्केट और कई पुलिस परिसर स्थित हैं। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब तालिबान ने देश में अपने हमले बढ़ा दिए हैं। शहर में एक सप्ताह पूर्व एक कार बम विस्फोट में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail