Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में क़ुर्बानी के पशुओं को मंदिर में रखने से लोग भड़के, वीडियो हुआ वायरल

पाकिस्तान में क़ुर्बानी के पशुओं को मंदिर में रखने से लोग भड़के, वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में बकरीद के मौके पर जहां भारत में इस त्योहार को धूमधाम से मनाया गया वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

Edited by: India TV News Desk
Published : September 04, 2017 13:32 IST
KARACHI
KARACHI

हाल ही में बकरीद के मौके पर जहां भारत में इस त्योहार को धूमधाम से मनाया गया वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पाकिस्तान में हिंदूओं को अल्पसंख्यकों का दर्जा मिला हुआ है जिसके चलते यहां हिंदूओं की हालात दिनप्रतिदिन खराब होते जा रही है। लेकिन इस बार बकरीद के मौके पर जो कुछ भी उसने सभी सीमाएं तोड़ दी। (शियामेन: पीएम मोदी ने पाकिस्‍तान पर साधा निशाना, BRICS घोषणा पत्र में आतंकवाद का मुद्दा शामिल)

दरअसल यह मामला पाकिस्तान के कराची का है। यहां बकरीद के मौके पर एक हिंदू मंदिर में जानवरों को बलि के लिए रखा गया था। ट्विटर पर एक पाकिस्तानी पत्रकार ने इस वीडियो को शेयर किया था। इस वीडियो को जिस किसी ने भी देखा उसने वीडियो का विरोध किया। लोगों द्वारा वीडियो को बेहद शर्मनाक बताया गया। इस वीडियो में दिखे जा सकता है कि मंदिर के अंदर 2 ऊंटों को रखा गया है। मंदिर की हालत बहुत ही खराब है मंदिर में इतनी गंदगी है कि कोई एक सेकेंड के लिए भी खड़ा नहीं हो सकता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर में ऊंटों के अलावा मोटरसाइकिल भी रखी हुई है। इस वीडियो को शेयर करते हुए पाकिस्तानी पत्रकार ने लिखा कि, कराची एयरपोर्ट के निकट एक हिंदू मंदिर में मुसलमानों ने बलि के जानवर रखे हैं। शर्मनाक!

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement