इस्लामाबाद: पाकिस्तान में एक उर्दू पत्रकार को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुडे संस्थानों को निशाना बनाते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट लिखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आज यह जानकारी दी। (पाकिस्तानी अखबार ने लिखा, 'मोदी सरकार से निपटना आसान नहीं, पाक की हर रणनीति हुई फेल')
पुलिस के अनुसार दैनिक समाचार पत्र कुदरत में काम करने वाले जफरूल्ला अचकजई को 25 जून को बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी कवेटा में गिरफ्तार किया गया। उन्हें संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने गिरफ्तार किया है।
हिरासत में लिए गए संवाददाता के पिता तथा दैनिक कुदरत के प्रधान संपादक निजामतुल्ला अचकजई ने पुष्टि की उन्हें इलेक्ट्रोनिक अपराध रोकथाम कानून, 2016 के तहत हिरासत में लिया गया है।