Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. PM इमरान खान पर बुरी तरह भड़के जावेद मियांदाद, कहा- तुम खुदा बनकर बैठे हो, तुमको कुछ पता ही नहीं

PM इमरान खान पर बुरी तरह भड़के जावेद मियांदाद, कहा- तुम खुदा बनकर बैठे हो, तुमको कुछ पता ही नहीं

मियांदाद ने इमरान खान पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि वह उन्हें खेल के मैदान ही नहीं, बल्कि राजनीति में भी चुनौती देंगे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 13, 2020 9:31 IST
Javed Miandad, Imran Khan, Javed Miandad Pakistan, Imran Khan Pakistan- India TV Hindi
Image Source : AP FILE पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज जावेद मियांदाद अपने पूर्व साथी खिलाड़ी व पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान से इन दिनों खफा लग रहे हैं।

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज जावेद मियांदाद अपने पूर्व साथी खिलाड़ी व पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान से इन दिनों खफा लग रहे हैं। शायद यही वजह है कि वह कभी इमरान को चुनौती देते नजर आ रहे हैं, तो कभी तंज कसते हुए। मियांदाद ने इमरान खान पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि वह उन्हें खेल के मैदान ही नहीं, बल्कि राजनीति में भी चुनौती देंगे। उन्होंने चुनौती दी है कि वह पाकिस्तान के हित के खिलाफ जाने पर प्रधानमंत्री के हर फैसले का विरोध करेंगे।

‘तुम खुदा बनकर बैठे हो’

अपने यूट्यूब चैनल पर मियांदाद ने कहा कि वह क्रिकेट के दिनो में इमरान के कप्तान थे। उन्होंने कहा कि वह सियासत में शामिल होंगे और लोगों को बताएंगे कि असली सियासत क्या होती है। मियांदाद ने कहा कि राजनीति में आने के बाद वह सच को सच कहेंगे। उन्होंने कहा, ‘तुम खुदा बनकर बैठे हो। तुम्हें लगता है कि तुम्हारे अलावा यहां किसी को कुछ नहीं पता नहीं, क्योंकि तुमको लगता है कि पाकिस्तान से कोई और कैम्ब्रिज या ऑक्सफोर्ड नहीं गया। हकीकत में तुमको पता ही नहीं कि पाकिस्तान में क्या हो रहा है।’

'वादा पूरा करने में नाकाम रहे'
मियांदाद ने आगे कहा, ‘दरअसल आपको इसका कोई अंदाजा नहीं है कि पाकिस्तान में क्या हो रहा है। आप केवल ऐसे लोगों पर भरोसा कर रहे हैं, जिनके इरादे बुरे हैं। आप नहीं जानते कि वे (वसीम और एहसान मनी) किस प्रकार के लोग हैं।’ पिछले चुनावों के समर्थन के लिए इमरान को कराची में अपने घर आने की याद दिलाते हुए, मियांदाद ने कहा, ‘वह चुनाव से एक दिन पहले मेरे घर आए थे। मैंने उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन दिया, लेकिन वह पाकिस्तान के लोगों के लिए अपना वादा पूरा करने में नाकाम रहे।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement