Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. क्या फिलिस्तीन की 10 साल की ये लड़की है दुनिया की सबसे छोटी वॉर रिपोर्टर

क्या फिलिस्तीन की 10 साल की ये लड़की है दुनिया की सबसे छोटी वॉर रिपोर्टर

फिलिस्तीन की जन्ना जिहाद की माने तो वह खुद को दुनिया की सबसे छोटी पत्रकार बताती है।

India TV News Desk
Updated on: May 06, 2016 19:15 IST
israel- India TV Hindi
israel

नई दिल्ली: फिलिस्तीन की जन्ना जिहाद की माने तो वह खुद को दुनिया की सबसे छोटी पत्रकार बताती है। आपको बता दें कि जन्ना पिछले ही महीने 10 साल की हुई है। जन्ना के मुताबिक वह पूरी दुनिया को दिखाना चाहती हैं कि किसी प्रकार से उनका गांव वॉर जोन बन चुका है और लोगों को कितने अत्यचार सहने पड़ रहे हैं। जन्ना अपनी मां और दादी के साथ रामल्लाह में रहती है। वह लोगों पर हो रहे अत्याचारों की वीडियो बनाती है और साथ ही वह उनकी शूटिंग भी करती है।

जन्ना ने दावा किया है कि वह वर्ल्ड की सबसे कम उम्र की पत्रकार है। नबी सालेह की रहने वाली जन्ना ने बाकी बच्चों के साथ मिलकर इजरायली कब्जे के खिलाफ प्रदर्शनों में भी भाग लिया है। मात्र 7 साल की उम्र से ही वह इन सभी घटनाओं की वीडियो बना रही है।

जन्ना ने बताया कि 'बहुत से पत्रकार फिलिस्तीन से हमारा संदेश विश्व को नहीं भेज रहे थे, तो मैंने सोचा क्यों ना अपना संदेश भेजा जाए। और दिखाया जाए कि हमारे गांव में क्या हो रहा है।' जन्ना ने कहा कि उसके चाचा एक फोटोग्राफर हैं जिन्होंने इजरायली सैन्य हिंसा के कई दस्तावेज अपने पास रखे हैं। जन्ना ने अपनी मां के आईफोन से येरूशलेम , हेब्रोन, नेबलस और जॉर्डन में वीडियो शूट किए। उसके वीडियो सब कुछ दिखाते हैं कि कैसे चौकियों पर लोगों को पकड़ा गया, विरोध मार्च निकाले गए और फिलीस्तीनी बच्चों के खिलाफ हिंसा की गई।

अगली स्लाइड में पढ़ें और

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement