Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. एक ही मंच पर मौजूद थे जेटली और पाकिस्तानी मंत्री, जानें फिर क्या हुआ

एक ही मंच पर मौजूद थे जेटली और पाकिस्तानी मंत्री, जानें फिर क्या हुआ

पाकिस्तान के सैनिकों द्वारा भारत के 2 जवानों के सिर काटे जाने के बाद दोनों देशों के बीच गहराया तनाव योकोहामा में भी झलका जब एक सम्मेलन में वित्त मंत्री अरुण जेटली अपने पाकिस्तानी समकक्ष के साथ मंच साझा कर रहे थे लेकिन...

Bhasha
Published on: May 06, 2017 21:17 IST
Arun Jaitley with his Pakistani counterpart (1st R) Ishaq...- India TV Hindi
Arun Jaitley with his Pakistani counterpart (1st R) Ishaq Dar | PTI

योकोहामा (जापान): पाकिस्तान के सैनिकों द्वारा भारत के 2 जवानों के सिर काटे जाने के बाद दोनों देशों के बीच गहराया तनाव योकोहामा में भी झलका जब एक सम्मेलन में वित्त मंत्री अरुण जेटली अपने पाकिस्तानी समकक्ष के साथ मंच साझा कर रहे थे लेकिन दोनों के बीच संवाद नहीं दिखाई दिया। जेटली ने इस दौरान चीन की वन बेल्ट-वन रोड पर पाकिस्तान के समर्थन पर पुरजोर विरोध दर्ज कराया।

साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले के बाद से दक्षिण एशिया में सबसे बुरे संकट के पैदा होने की स्थिति बताई जाती है और ऐसे में दोनों देशों के नेताओं द्वारा मंच साझा करने का यह पहला मामला है। एशियाई विकास बैंक की 50वीं वार्षिक बैठक से इतर एक परिचर्चा में जेटली और पाकिस्तान के वित्त मंत्री मोहम्मद इशाक डार समेत 4 वक्ता थे। जेटली मंच पर इस तरह से बैठे कि एक घंटे की पूरी परिचर्चा में पाकिस्तानी मंत्री से उनका आमना-सामना नहीं हुआ। भारत के वित्त मंत्री पैनल के सदस्यों के साथ परंपरागत तस्वीर खिंचने के फौरन बाद वहां से निकल गये। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से हाथ भी नहीं मिलाया।

दोनों ही मंत्रियों से भारत-पाकिस्तान के हालिया तनाव या दोनों देशों के बीच कारोबार पर कोई प्रश्न नहीं पूछा गया। जब पत्रकारों ने जेटली से बातचीत की कोशिश की तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। जब डार ने चीन को शेष यूरेशिया से जोड़ने वाली वन बेल्ट, वन रोड (OBOR) पहल का समर्थन किया तो जेटली ने कहा कि भारत को संप्रभुता के मुद्दों की वजह से इस प्रस्ताव पर गंभीर आपत्ति है। जेटली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सैद्धांतिक रूप से कनेक्टिविटी एक अच्छा विचार है लेकिन आपने जो प्रस्ताव दिया है खासतौर पर उसमें कई अन्य मुद्दे जुड़े हुए हैं और मुझे इन सब पर बात करने के लिए यह मंच सही नहीं लगता।’

जेटली ने कहा, ‘मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि हमें संप्रभुता के मुद्दों के चलते OBOR पर गंभीर आपत्ति है।’ दूसरी तरफ डार ने कहा कि पाकिस्तान इस पहल का पुरजोर समर्थन करता है। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि OBOR बहुत अच्छी पहल है। पाकिस्तान इसका हिस्सा है और इस विचार को बहुत ज्यादा प्रोत्साहित करता है।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement