Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इस्राइल: अगले साल क्रिसमस पर ईसाइयों के लिए टूर गाइड बनेंगे प्रधानमंत्री नेतन्याहू

इस्राइल: अगले साल क्रिसमस पर ईसाइयों के लिए टूर गाइड बनेंगे प्रधानमंत्री नेतन्याहू

इस साल क्रिसमस के मौके पर नेतन्याहू ने दुनियाभर के ईसाइयों से वादा किया है कि अगले क्रिसमस में वह गाइड बनकर उन्हें देश के पवित्र स्थलों का टूर करायेंगे...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 25, 2017 17:22 IST
Benjamin Netanyahu | AP Photo
Benjamin Netanyahu | AP Photo

जेरुसलम: इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अब ईसाइयों के लिए गाइड बनने की तैयारी में हैं। दरअसल, इस साल क्रिसमस के मौके पर नेतन्याहू ने दुनियाभर के ईसाइयों से वादा किया है कि अगले क्रिसमस में वह गाइड बनकर उन्हें देश के पवित्र स्थलों का टूर करायेंगे। गौरतलब है कि जेरुसलम का यहूदियों, मुसलमानों और ईसाइयों के लिए गहरा धार्मिक महत्व है। वहां यहूदियों के पवित्रतम स्थल, इस्लाम के तीसरे पवित्रतम स्थल और ईसा मसीह के जीवन से जुड़े अहम ईसाई धार्मिक स्थल हैं।

नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘मुझे इस्राइल का प्रधानमंत्री होने का बड़ा गर्व है। यह एक ऐसा देश है जो अपने ईसाई नागरिकों तथा दुनियाभर के ईसाई मित्रों को पहले ‘मेरी क्रिसमस’ को कहता है। मुझे गर्व है कि इस्राइल एक ऐसा देश है जहां ईसाइयों का न केवल अस्तित्व है बल्कि उन्होंने यहां तरक्की भी है। क्योंकि हम लोगों के बीच इस मित्रता में यकीन करते हैं, हम हर व्यक्ति के अपने पवित्र स्थलों पर पूजा करने के अधिकारों की रक्षा करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अब मेरे पास अपने ईसाई मित्रों के लिए एक प्रस्ताव है। मैं अगले साल क्रिसमस पर उन लोगों को खुद घुमाने ले जाऊंगा जो इस्राइल आएंगे। वाकई मैं, आपका गाइड बनूंगा।’

नेतान्याहू ने कहा, ‘आप उन सभी स्थानों के बारे में सोचिए जहां आप जा सकते हैं। आप सी ऑफ गैलीली में जीसस बोट की सवारी कर सकते हैं, आप यहां मेरे पीछे चर्च ऑफ होली सेप्लूक्रि जा सकते हैं, उन सभी स्थानों पर जा सकते हैं जहां आप ईसा मसीह के पदचिह्नों एवं हमारे यहूदी-ईसाई धरोह के मूल स्थानों पर जाना चाहते हैं।’ उन्होंने बधाई देते हुए कहा, ‘अतएव, इस्राइल के जेरुसलम में आइए और आप सभी को मैरी क्रिसमस।’ बेथेहलम में रविवार को ईसाई वार्षिक परेड एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए जमा हुए थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement