Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ईरान परमाणु समझौते को लेकर इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू और PM मोदी के बीच हुई यह बात

ईरान परमाणु समझौते को लेकर इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू और PM मोदी के बीच हुई यह बात

इस्राइली प्रधानमंत्री ने 3 अहम अंतर्राष्ट्रीय नेताओं मोदी, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल और ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे से बात की...

Reported by: Bhasha
Published : May 05, 2018 14:18 IST
Israel PM Benjamin Netanyahu briefs PM Narendra Modi on Iran's clandestine nuclear program | AP
Israel PM Benjamin Netanyahu briefs PM Narendra Modi on Iran's clandestine nuclear program | AP Photo

जेरूसलम: ईरान परमाणु समझौते को ‘बरकरार’ या ‘रद्द’ करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समर्थन जुटाने के प्रयास के तहत इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को हालिया घटनाक्रम की जानकारी दी। नेतन्याहू के मीडिया सलाहकार की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि इस्राइली प्रधानमंत्री ने 3 अहम अंतर्राष्ट्रीय नेताओं मोदी, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल और ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे से बात की। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि नेतन्याहू ने विश्व नेताओं के साथ क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की और उन्हें जानकारी दी कि उन्होंने ईरान के परमाणु संग्रह के संबंध में महत्वपूर्ण सामग्री का खुलासा किया है।

नेतन्याहू ने पहले मीडिया को बताया था कि वह 1,00,000 से ज्यादा दस्तावेज साझा करेंगे। बताया जा रहा है कि इन दस्तावेजों को इस्राइल की जासूस एजेंसी मोसाद ने तेहरान के एक गोदाम से हासिल किया। इन दस्तावेजों से परमाणु हथियार एकत्रित करने के लिए पूर्व में ईरान के गुप्त प्रयास कथित तौर पर साबित होते हैं। नेतन्याहू ने जेरूसलम में अपने कार्यालय में पत्रकारों से कहा, ‘ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के नेताओं ने कहा कि कि वे दस्तावेजों को देखना चाहते हैं। उनकी यह जानने में काफी रूचि है कि हमने क्या खुलासा किया है।’

उन्होंने कहा कि लंदन, पेरिस और बर्लिन से खुफिया पेशेवर इस्राइल द्वारा पेश किए गए दस्तावेजों का विश्लेषण करने इस सप्ताह जेरूसलम आ रहे हैं। इस्राइली प्रधानमंत्री ने मोसाद द्वारा हासिल दस्तावेजों पर जानकारी देने के लिए सोमवार को फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से बात की थी। नेतन्याहू ने कहा, ‘मैंने पुतिन से कहा कि सामग्री देखने के लिए उनका स्वागत है। मैंने चीन और अमानो (अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख) को भी आमंत्रित किया है।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement