Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इजराइल के साथ संघर्ष में नौ बच्चों समेत 20 की मौत, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक

इजराइल के साथ संघर्ष में नौ बच्चों समेत 20 की मौत, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक

 गाजा पट्टी में इजराइल के साथ संघर्ष में नौ बच्चों समेत 20 लोगों की मौत हो गई। फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मृतक संख्या के हिसाब से यह दिन पिछले कई सालों में सबसे अधिक रक्तपात वाले दिनों में एक रहा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 11, 2021 8:10 IST
इजराइल के साथ संघर्ष में नौ बच्चों समेत 20 की मौत,  संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक- India TV Hindi
Image Source : AP/PTI इजराइल के साथ संघर्ष में नौ बच्चों समेत 20 की मौत,  संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक

यरूशलम: गाजा पट्टी में इजराइल के साथ संघर्ष में नौ बच्चों समेत 20 लोगों की मौत हो गई। फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मृतक संख्या के हिसाब से यह दिन पिछले कई सालों में सबसे अधिक रक्तपात वाले दिनों में एक रहा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मृतकों की मौत की वजह से संबंधित कोई जानकारी तो नहीं दी लेकिन उत्तरी गाजा में एक विस्फोट में तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के कम से कम सात लोगों की जान चली गयी।

इजराइली सेना ने कहा कि गाजा से रॉकेट दागे जाने के जवाब में उसने हमास के कई ठिकानों को निशाना बनाया। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पूर्वी यरुशलम में बढ़ती हिंसा पर आपातकालीन बैठक की और इजरायल से आह्वान किया गया कि वह मामले को लेकर "संयम" बरतें और इस पवित्र स्थलों पर ऐतिहासिक यथास्थिति का सम्मान करे। 

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने यरुशलम में बढ़ती हिंसा को लेकर आपातकालीन बैठक की

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार को पूर्वी यरुशलम में बढ़ती हिंसा पर आपातकालीन बैठक की और एक प्रस्तावित बयान पर विचार-विमर्श किया, जिसमें इजरायल से आह्वान किया गया कि वह मामले को लेकर "संयम" बरतें और इस पवित्र स्थलों पर ऐतिहासिक यथास्थिति का सम्मान करे। संयुक्त राष्ट्र में आयरलैंड के राजदूत गेराल्डिन बायर्न नैसन ने कहा कि "सुरक्षा परिषद को तत्काल बात करनी चाहिए, और हम आशा करते हैं कि वह आज ऐसा करने में सक्षम होगा।"

परिषद के राजनयिकों ने कहा कि सभी 15 सदस्यों ने झड़पों और बढ़ती हिंसा पर चिंता व्यक्त की लेकिन इजराइल के निकटतम सहयोगी अमेरिका ने कहा कि इस समय एक बयान उपयोगी नहीं हो सकता है। बहरहाल, अमेरिका ने परिषद के विशेषज्ञों द्वारा इस बयान पर चर्चा किए जाने पर सहमति जताई। 

इनपुट-भाषा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement