Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. जब इजरायल के मंत्री ने PM मोदी को बताया, ‘नेतन्याहू हर वक्त आपके बारे में ही बात करते हैं’

जब इजरायल के मंत्री ने PM मोदी को बताया, ‘नेतन्याहू हर वक्त आपके बारे में ही बात करते हैं’

इजरायल के संचार मंत्री अयूब कारा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हर समय आपके बारे में बात करते रहते हैं। संचार मंत्री का यह बयान दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशीपूर्ण संबंधों का परिचायक है।

Bhasha
Updated on: July 04, 2017 23:34 IST
pm modi and netanyahu- India TV Hindi
pm modi and netanyahu

तेल अवीव: इजरायल के संचार मंत्री अयूब कारा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हर समय आपके बारे में बात करते रहते हैं। संचार मंत्री का यह बयान दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशीपूर्ण संबंधों का परिचायक है।

प्रधानमंत्री मोदी को जब उनके संक्षिप्त भाषण के बाद बेन गुरियान हवाईअड्डे पर नेतन्याहू द्वारा इजरायली मंत्रियों से मिलवाया गया तो इसी दौरान कारा ने मोदी के साथ बातचीत में यह बात कही। जब नेतन्याहू ने उनका परिचय मोदी से कराया तो कारा ने कहा, वेलकम सर। मोदी सभी मंत्रियों से मुलाकात करते समय उनसे थोड़ी बहुत बात भी कर रहे थे।

कारा ने नेतन्याहू की ओर अपनी उंगली से इशारा करते हुए मोदी को बताया, हम आपको बहुत पसंद करते हैं। वह हर समय आपके बारे में ही बात करते रहते हैं। नेतन्याहू ने भारतीय प्रधानमंत्री को अपना मित्र बताया है। यह सुनकर मोदी हंस पड़े और अपना बायां हाथ मंत्री के कंधे पर रख दिया।

ये भी पढ़ें

जब मोदी ने नेतन्याहू से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का परिचय कराया तो इस्राइली प्रधानमंत्री बोले, आपको फिर से देखकर अच्छा लगा। मुझे खुशी है कि यह दिन आ गया। डोभाल मार्च के शुरूआत में इजरायल गए थे ताकि प्रधानमंत्री की पहली यात्रा के लिए जमीनी तैयारी की जा सके।

इजरायल में विभिन्न धार्मिक नेताओं ने भी हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री से मुलाकात की। विधि मंत्री ने मोदी को बताया, भगवान आपको आशीर्वाद दे। जब मोदी से परिचय कराया गया तो कृषि मंत्री ने कहा, सलाम, स्वागत। मैं भारत के साथ कारोबार करना चाहता हूं। मोदी इस पर मुस्कुराए और जवाब दिया, आपका बहुत बहुत स्वागत है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement