Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. आग लगाने वाले गुब्बारों के जवाब में इजरायल ने गाजा पर दागे रॉकेट

आग लगाने वाले गुब्बारों के जवाब में इजरायल ने गाजा पर दागे रॉकेट

इजरायली सेना ने बताया कि गाजा से इजरायल में भेजे गए आग लगाने वाले गुब्बारे के जवाब में गाजा पट्टी पर ये रॉकेट दागे गए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 07, 2021 16:36 IST
Naftali Bennett, Naftali Bennett Rocket Balloon, Hamas Ceasefire, Israel Hamas War Gaza
Image Source : AP इजरायली युद्धक विमानों ने शनिवार तड़के गाजा पट्टी में 2 ठिकानों को निशाना बनाया।

रामल्ला: इजरायली युद्धक विमानों ने शनिवार तड़के गाजा पट्टी में 2 ठिकानों को निशाना बनाया। इजरायली सेना ने बताया कि गाजा से इजरायल में भेजे गए आग लगाने वाले गुब्बारे के जवाब में गाजा पट्टी पर ये रॉकेट दागे गए। इजरायल की सेना ने कहा कि उसने हमास के एक सैन्य परिसर और एक रॉकेट प्रक्षेपण स्थल को निशाना बनाया। यह कार्रवाई तब की गई जब इजरायल में 4 आग लगाने वाले गुब्बारे छोड़े गए, जिससे जमीन पर आग लग गई और कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा। इजरायल या गाजा में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और हमास ने अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।

गुब्बारों से 4 जगहों पर लगी आग

इजरायली मीडिया ने बताया कि गाजा पट्टी के समीप एक इलाके में शुक्रवार दोपहर को आग लगाने वाले गुब्बारों से 4 जगह आग लगी। इस घटना से 2 महीने पहले इजरायल और हमास के बीच 11 दिन तक युद्ध चला। गाजा में 2007 में हमास के सत्ता में आने के बाद से यह चौथी लड़ाई थी। हमास इस बात से नाराज है कि इजरायल ने लड़ाई खत्म होने के बाद से इस क्षेत्र में नाकाबंदी को खत्म करने के लिए बहुत कम प्रयास किया है और वह दबाव बनाने के हथकंडे के तौर पर आग लगाने वाले गुब्बारों का इस्तेमाल करता दिखाई दिया।

बेनेट ने गुब्बारों की तुलना रॉकेट छोड़ने से की
इजरायल के नए प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने गुब्बारों की तुलना रॉकेट छोड़ने से की है। इस बीच इजरायल की सेना ने कहा है कि उसने बेरूत द्वारा इजरायली क्षेत्र में 10 से ज्यादा रॉकेट दागे जाने के जवाब में दक्षिणी लेबनान में भी तोप से गोले दागे थे। बेरूत से आए अधिकांश रॉकेट को इजरायल के आयरन डोम ने हवा में ही तबाह कर दिया था, जबकि बचे हुए रॉकेट खुली जगहों पर गिरे थे। इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स और उत्तरी इजरायल के गलील पैनहैंडल इलाके में दागे गए रॉकेटों से कोई हताहत नहीं हुआ।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement