Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पकड़ से बचने के लिए पाकिस्तान में मेसेंजर ऐप का इस्तेमाल कर रहा IS

पकड़ से बचने के लिए पाकिस्तान में मेसेंजर ऐप का इस्तेमाल कर रहा IS

पाकिस्तान में इस्लामिक स्टेट अधिकारियों को चकमा देने और पकड़ से बचने के लिए आपसी बातचीत में मेसेंजर ऐप का उपयोग कर रहा है।

Bhasha
Published on: March 10, 2017 18:42 IST
Representational Image | AP Photo- India TV Hindi
Representational Image | AP Photo

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में इस्लामिक स्टेट अधिकारियों को चकमा देने और पकड़ से बचने के लिए आपसी बातचीत में मेसेंजर ऐप का उपयोग कर रहा है। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एक पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईएस उग्रवादी मोबाइल फोन जैसे पारंपरिक संचार चैनलों के बजाय टेलीग्राम मेसेंजर ऐप का उपयोग कर रहे हैं और अब तक उनकी यह रणनीति सफल साबित हुई है। अधिकारी ने बताया कि ऐप संचार करने के मामले में उग्रवादियों के लिए फायदेमंद साबित हुआ है और इसकी सबसे महत्वपूर्ण विशिष्टता यह है कि यह अपने आप खत्म कर दिया जा सकता है। 

अधिकारी ने बताया कि कासिद के मार्फत जुबानी पैगाम भेजने का तरीका छोड़ दें तो यह ऐप संचार का एकमात्र तरीका है। उन्होंने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों के पास अभी ऐसी कोई प्रौद्योगिकी नहीं है कि इस ऐप के संचार को बीच में सुना जा सके।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement