काबुल: कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जारी जंग में अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। अफगान सुरक्षा बलों के उत्तरी अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों में इस आतंकी समूह के एक प्रमुख कमांडर को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा इस हमले में 3 विदेशी लड़ाके भी मारे गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह हमला जोजजान प्रांत के दरजब जिले में किया गया। आतंकवादियों के खिलाफ की गई इस कार्रवाई का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
अधिकारी ने कहा, ‘सुरक्षा बलों के युद्धक विमानों ने दरजब जिले के कजल रबत इलाके के इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के ठिकानों को बुधवार देर रात को निशाना बनाया। इसमें तीन विदेशी लड़ाकों की मौत हो गई और समूह के एक प्रमुख कमांडर मुजाफर को गिरफ्तार कर लिया।’ अधिकारी ने कहा कि विदेशी लड़ाकों की राष्ट्रीयता की पहचान नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मुजाफर की गिरफ्तारी जोजजान व आसपास के इलाकों में समूह के लिए बड़ा झटका है।
इस बीच प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता रेजा गाफोरी ने कहा कि अमेरिकी अगुवाई वाली गठबंधन सेनाएं अफगानिस्तान में अक्सर आतंकवादियों के खिलाफ हवाई हमले करती हैं और बीते 2 महीनों से दरजब व कुश तेपा जिलों में आईएस के गढ़ों पर हमले जारी हैं। गौरतलब है कि अमेरिका और अफगान सुरक्षाबलों ने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ मार्च 2017 में अभियान की शुरुआत की थी जिसमें उन्हें बड़ी कामयाबी मिली है। हालांकि, इस गठबंधन का लक्ष्य 2017 के अंत तक अफगानिस्तान से IS का सफाया था, जो कि अभी तक नहीं हो पाया है।