Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ISIS ने ली काबुल अस्पताल में हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी

ISIS ने ली काबुल अस्पताल में हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी

काबुल: इस्लामिक स्टेट समूह ने काबुल में अफगानिस्तान के सबसे बड़े सैन्य अस्पताल पर हमले की आज जिम्मेदारी ली। समूह ने एक प्रामाणिक टेलीग्राम खाते के मार्फत अपने वक्तव्य में कहा, इस्लामिक स्टेट के घुसपैठियों

India TV News Desk
Published : March 08, 2017 16:54 IST
 सरदार दाउद खान...
सरदार दाउद खान अस्पताल

काबुल: इस्लामिक स्टेट समूह ने काबुल में अफगानिस्तान के सबसे बड़े सैन्य अस्पताल पर हमले की आज जिम्मेदारी ली। समूह ने एक प्रामाणिक टेलीग्राम खाते के मार्फत अपने वक्तव्य में कहा, इस्लामिक स्टेट के घुसपैठियों ने काबुल के सैन्य अस्पताल पर हमला किया। गौरतलब है कि काबुल स्थित अफगानिस्तान के सबसे बड़े सैन्य अस्पताल में आज चिकित्सकों की वेशभूषा में आये आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिसके बाद शहर विस्फोट और गोलीबारी से दहल उठा। हमले में  कम से कम दो लोगों की मौत और 12 अन्य के घायल हुए। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। यह हमला ऐसे समय में किया गया है जब गर्मियों में तालिबान के हमले शुरू होने से पहले ही उसके आतंकवादियों के हमले बढ़ गये हैं।

इन पंक्तियों के लिखे जाने तक अस्पताल में हमलावरों का कहर जारी था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कम से कम लोग मारे गये, और 12 अन्य घायल हो गये। हमला शुरू होने के करीब दो घंटे बाद अस्पताल में फंसे चिकित्सा कर्मियों ने सोशल मीडिया पर मदद मांगी। अस्पताल के एक कर्मचारी ने फेसबुक पर लिखा, हमलावर अस्पताल के अंदर हैं। हमारे लिये दुआ कीजिये।

प्रशासकों ने एएफपी को बताया कि विस्फोट के बाद चिकित्सकों के सफेद कोट पहने तीन बंदूकधारी अस्पताल में घुस आये जिससे वहां अफरातफरी मच गयी। इस अस्पताल में 400 बेड हैं। अस्पताल प्रशासक अब्दुल हाकिम ने एएफपी को टेलीफोन पर जल्दबाजी में बताया, हमलावर हर जगह गोलियां चला रहे हैं। हम स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश कर रहे हैं। जब अफगान विशेष बल हमलावरों को काबू में करने की कोशिश कर रहे थे तो कम से कम दो अन्य तेज धमाकों की आवाज सुनी गयी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement