Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. सीरिया: इस्लामिक स्टेट ने 33 लोगों को दी मौत की सजा

सीरिया: इस्लामिक स्टेट ने 33 लोगों को दी मौत की सजा

सीरिया में इस्लामिक स्टेट (IS) आतंकवादी समूह ने 33 लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इस्लामिक स्टेट ने हाल के दिनों में ऐसे कई जघन्य हत्याकांडों को अंजाम दिया है।

IANS
Published : April 06, 2017 20:07 IST
Representational Image | AP Photo- India TV Hindi
Representational Image | AP Photo

दमिश्क: सीरिया में इस्लामिक स्टेट (IS) आतंकवादी समूह ने 33 लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इस्लामिक स्टेट ने हाल के दिनों में ऐसे कई जघन्य हत्याकांडों को अंजाम दिया है। जबसे इस आतंकी संगठन ने सीरिया के शहर पलमाइरा पर कब्जा किया है, तब से ऐसे हत्याकांडों का सिलसिला बदस्तूर जारी है।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (SOHR) ने कहा कि आईएस ने बुधवार की सुबह देर एज्जोर शहर के निकट अल मयादीन रेगिस्तान में बड़े पैमाने पर जनसंहार किया। निगरानी समूह ने इसे आईएस द्वारा 2017 में किया गया सबसे बड़ा जनसंहार करार दिया। 

इन्हें भी पढ़ें

रिपोर्ट में कहा गया कि लोगों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच थी और इनकी हत्या धारदार हथियार से की गई। इसमें कहा गया कि यह पता नहीं चल सका है कि पीड़ित सीरियाई सेना, सहयोगी सेना या विद्रोही गुटों में से किस समूह से थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement