दमिश्क: इस्लामिक स्टेट (आईएस) का सीरिया के पलमेरा शहर में नरसंहार जारी है। आतंकवादियों ने शहर के रोमन थिएटर में गुरुवार को भीड़ के सामने 20 लोगों की हत्या कर दी। यह थिएटर यूनेस्को की ऐतिहासिक विरासतों में शामिल है।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रमी अब्देल रहमान के अनुसार, आईएस के लड़ाकों ने थिएटर में 20 लोगों को इकट्ठा कर गोली मार दी।
आतंकी संगठन ने इन सभी पर सीरियाई राष्ट्रपति बशर-अल-असद की सेना के वफादार होने का आरोप लगाया। रहमान ने बताया कि इन लोगों को मारने से पहले आतंकी संगठन ने थिएटर में दर्जनों स्थानीय लोगों को इकट्ठा किया, ताकि उनमें संगठन के प्रति खौफ पैदा किया जा सके।
गौरतलब है कि आईएस ने शहर पर कब्जे के बाद हाल ही में बशर सरकार के वफादार होने के आरोप में 400 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी थी। करीब 2000 साल पुराने इस शहर पर आईएस ने 21 मई को कब्जा कर लिया था।